Posts

Showing posts from November, 2022

चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिलाई केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Image
चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में सिलाई केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन   पुठड (बागपत) में संचालित सिलाई केंद्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का उदघाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट लवी त्यागी ने फीता काटकर किया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता तनु शर्मा व संचालन अनुराधा यादव ने किया । प्रतियोगिता में 15 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में निशा यादव ने प्रथम, खुशी ने दूसरा व सविता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । मुख्य अतिथि एडवोकेट लवी त्यागी ने बालिकाओं व महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से महिलाएं व बालिका आत्मनिर्भर बनती है और उनके विकास को गति मिलती है व संस्कारों में बढ़ोत्तरी होती है । केंद्र प्रशिक्षिका शोभा ने बताया कि केंद्र पर अनुशासन बहुत जरूरी है जिसका लाभ बालिकाओं को भविष्य में मिलता है और उन्होंने कहा कि ट्रस्ट ऐसे ज्यादा से ज्यादा केंद्र चलाने के लिए प्रतिबद्ध है और अन्य लोगो को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे । कार्यक्रम अध्यक्ष तनु शर्मा ने कहा कि संस्था को ऐसे कार्यक्र...

आबकारी विभाग ने पकड़ी तस्करी की शराब तीन गिरफतार

Image
 आबकारी विभाग ने पकड़ी तस्करी की शराब तीन गिरफतार  रिपोर्ट --  सचिन त्यागी ):-  बागपत जिले के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर आबकारी विभाग ने तीन शराब तस्करों को गिरफतार किया है। तस्करों के पास से कई पेटी शराब बरामद की गयी है। शराब हरियाणा से बागपत जिले में बेचने के लिए लायी गयी थी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शराब अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।  पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मवीकला के पास चेकिन कर रही थी। रा़ित्र के समय एक होंडा सिटी गाड़ी की चेकिन की गयी तो उसमें 24 बोतल राॅयल स्टैग, 12 बोतल राॅकफोर्ड क्लासिक,24 अध्धे राॅयल स्टैग हरियाणा राज्य बरामद की गयी है। गाड़ी से पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफतार किया है। जिसमें अंकुर पु़त्र धर्मपाल, विकास पुत्र दिनेश त्यागी, ऋषभ पु़त्र सचिन निवासी मन्डोला थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद के रहने वाले है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देष दिये है। जिसके चलते हरियाण...

संविधान दिवस पर दिलाई जायेगी संविधान की प्रस्तावना की शपथ

Image
 संविधान दिवस पर दिलाई जायेगी संविधान की प्रस्तावना की शपथ  रिपार्ट -  सचिन त्यागी ):-  26 नवंबर शनिवार को संविधान दिवस को भारत लोकतंत्र की जननी के रूप में मनाया जाएगा। जनपद में कई समारोह आयोजित किये जाएगे। जिसमें संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई जाएगी।  जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कहा कि संविधान के निर्माताओं के योगदान को सम्मान देने के लिए 26 नवंबर को जनभागीदारी के रूप में मनाया जाता है। इस बार 26 नवंबर  संविधान दिवस भारत लोकतंत्र की जननी के रूप में मनाया जाएगा जिसमें सुबह 11 बजे संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई जाएगी तथा संविधान दिवस के अवसर पर कार्यालयों ,स्कूल ,कॉलेज संस्थान आदि में संविधान की प्रस्तावना का पाठन सामूहिक रूप से किया जाएगा तथा कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बताया कि विश्व का सबसे बड़ा संविधान भारतीय संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था भारतीय संविधान के निर्माताओं ने इसे बनाने में 2 वर्ष 11 माह 18 दिन लगे थे।

भारतीय रिजर्व बैंक जागरूकता कार्यक्रम जारी

Image
 भारतीय रिजर्व बैंक जागरूकता कार्यक्रम जारी  रिपोर्ट - सचिन त्यागी ):-- बागपत जिले में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रम को तेज किया गया है। शुक्रवार को एलडीडीएम बागपत के नेतृत्व में कई स्थानों परे कार्यक्रम आयोजित किये गये और लोगों को धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी।  भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढावा देने के लिए कई अभियान चलाए और देश में डिजिटल को बढाया दिया गया। लेकिन इसी डिजिटल के जमाने में ओनलाईन बैंकिग से धोखाधडी होने से लोगों में विश्वास की भावना भी कम होने लगी। जिसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने नंवबर माह में राष्ट्रव्यापी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया हुआ है। शुक्रवार को अभियान के अंतर्गत सरूरपुर गांव सहित कई स्थानों पर अभियान चलाया गया। जिसमें बोलते हुए एलडीडीएम राजेश पंथ ने कहा कि कोई भी खाता धारक अपने बैंक खाते से संबंधित  पासवर्ड, ओ टी पी एवं खाते से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे इससे धोखाधड़ी भी हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति की बैंक से संबंधित किसी शिकायत का समाधान ...

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2022 के लिए शंखनाद शुरू

Image
 यूपी निकाय चुनाव 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग ने गैर मान्यता प्राप्त दलों 197 व निर्दलीय प्रत्याशी के लिए 42 चुनाव चिन्ह जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में इस बार 4,27,40,320 मतदाता शहरों की सरकार चुनेंगे। 2017 की तुलना में 91.44लाख मतदाता बढ़े। 5 साल में 111 नगर पंचायतों का गठन हुआ हैं। 130 नगर पंचायत,पालिका परिषद व नगर निगमों का विस्तार हुआ है। इस बार 556 नगर पंचायत,200 नगर पालिका,17 नगर निगमों समेत कुल 763निकायों में चुनाव होना तय हुआ है। यूपी निकाय चुनाव 2022 ©®

नकली पनीर की फैक्टरी पर छापा भरे गये सैंपल

Image
 नकली पनीर की फैक्टरी पर छापा भरे गये सैंपल  रिपोर्ट सचिन त्यागी बागपत जिले में  नकली मावा ही नहीं पनीर का काम भी चल रहा है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पनीर प्लांट पर छापा मारकर एक युवक को पकड़ा है। सामग्री के सैंपल कर जांच के लिए भेज दिये गये है।  जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देश पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बड़ौत क्षेत्र के चिरचिटा गांव में पनीर प्लांट पर छापा मारा, इस प्लांट का संचालक मोहित कुमार द्वारा किया जा रहा था। मौके पर रिफाइंड पाम ऑयल से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया। टीम द्वारा 4 नमूने पनीर, दूध, रिफाइंड ऑयल, क्रीम के लिए गये है। जिनको राजकीय प्रयोगशाला लखनऊ को भेजा जा रहा है। साथ ही खाद्य पंजीकरण को निरस्त का निरस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। जिससे मिलावटी पर तत्काल रोक लगाई जा सके। टीम में मानवेंद्र सिंह सहायक आयुक्त खाद्य, रमेश चंद और नेहा चैधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

स्कूल के लिए निकली छात्रा गायब गन्ने के खेत में मिला स्कूल बैग

Image
 स्कूल के लिए निकली छात्रा गायब गन्ने के खेत में मिला स्कूल बैग  बागपत जिले के एक गांव की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गयी है। छात्रा की तलाश में कई थानों की फोर्स के साथ क्राईम बांच टीम और डाॅग स्क्वायड भी लगी है। एसपी बागपत खुद मौके पर पहंुचकर मामले की जांच कर रहे है।  मामला अमीनगर सराय थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव का है। बिलोचपुरा निवासी (16) कक्षा नो की छात्रा सुबह अपनी मां सुमन के साथ विद्यायल आई थी। करीब एक घंटे बाद ही छात्रा के गायब होने की सूचना परिजनों को मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। बिलोचपुरा से काफी संख्या में ग्रामीण  भी स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। थाना पुलिस को जानकारी दी तो मोके पर कई थानों की फोर्स पहुंची, गन्ने के खेत मे छात्रा का स्कूल बैग बरामद किया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन खुद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे है। डॉग स्क्वायड की मदद से खेतों में कॉबिंग की की जा रही है। मोके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी घटना की जानकारी ली है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि अभी छात्रा की तलाश की जा रही है। पुलिस कारवाई में लगी है।

कलेक्ट्रेट लोकमंच पर लगाया गया स्वास्थ्य कैंप

Image
 कलेक्ट्रेट लोकमंच पर लगाया गया स्वास्थ्य कैंप  रिपोर्ट- सचिन त्यागी  बागपत जिले में मेदांता गुरुग्राम एवं जिला प्रशासन बागपत के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। आज कलेक्ट्रेट लोक मंच पर लगाए गये इस शिविर में मौके पर पहुंचकर जिला अधिकारी राजकमल यादव ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डाॅक्टरों से जानकारी ली।  जिलाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को मेदांता गुरुग्राम द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाया गया था। कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों ने स्वास्थ्य जांच करायी। इस कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ एवं छाती रोग विशेषज्ञ आए हुए थे जिसमें ब्लड प्रेशर  रैंडम ब्लड शुगर बी०एम०आई दिल की जांच फेफड़ों की जांच आदि की गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, डॉक्टर महजूबा मजूमदार, डॉ अंबुज कुमार, अनिमेष कुमार, अमित भगत सहित आदि उपस्थित रहे।

नवर्निमित सहकारी समीति के भवन का एक बार गिरा लेंटर दो बार गिरी दीवार

Image
नवर्निमित सहकारी समीति के भवन का एक बार गिरा लेंटर दो बार गिरी दीवार  रिपोर्ट- सचिन त्यागी बागपत जिले के मुबारिकपुर गांव स्थित बड़ागांव सहकारी समीति के भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो भवन के पिलर सही है और न ही सामग्री सही लगायी गयी है। दो बार लेटर भी गिर चुका है। इसके बाद भी सम्बंधित जई अनील यादव निर्माण को सही ठहरा रहे है।  खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में सहकारी समीति के भवन का निर्माण पिछले चार माह से जारी है। कभी दीवार गिर जाती है। कभी छज्जा, तो कभी लेटर गिर जाता है। काम करने वाले मजदूर भी गिरकर घायल हो चुके है। ग्रामीणों ने इसकी मौखिक शिकायत सम्बंधित जई से तो उन्होंने निर्माण में सही सामग्री लगाया जाना बताया है और ग्रामीणों के साथ अभद्रता की है। ग्रामीणों का आरोप है कि जई अनील यादव की मिलीभगत से भवन में घटिया सामग्री लगायी जा रही है। शिकायत के बाद भी भवन निर्माण में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को सबंधित जई एक बार फिर मुबारिकपुर गांव पहुंची थे और भवन का लेंटर डलवाया जा रहा था जिस समय ग्रामीणांे ने अपनी शिकायत की। ग्रामी...

रणवीर चौधरी एडवोकेट (जिला मंत्री, भाजपा ) के नेतृत्व में खेकड़ा chc अधीक्षक की बर्खास्तगी की मांग

Image
रणवीर चौधरी एडवोकेट (जिला मंत्री, भाजपा ) के नेतृत्व में खेकड़ा chc अधीक्षक की बर्खास्तगी की मांग सुबोध बैसला, अभिषेक एडवोकेट, अक्षय एडवोकेट, प्रदीप, राहुल, सोनू पहलवान व कपिल , आबिद एडवोकेट,  आदि ।

अमित भूरा फरारी मामले में सुनील राठी की कोर्ट में पेशी

Image
 अमित भूरा फरारी मामले में सुनील राठी की कोर्ट में पेशी  गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा को देहरादून पुलिस कस्टडी से छुडाने के मामले में आजीवन कारावास काट रहे सुनील राठी की कोर्ट में पेशी हुई। सुनील राठी पर देहरादून पुलिस कस्टडी से असलाह लूटकर गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा को छुड़ाने का आरोप है। वर्ष 2014 में सुनील राठी के इशारे पर अमित उर्फ भूरा को बागपत जिले पुलिस कर्मीयों की आखों में मिर्ची स्प्रे डालकर छुडाया गया था।   शामली के ग्राम सरनावली निवासी गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा पर दर्जनों मामले दर्ज है। बागपत के एक मामले में देहरादून पुलिस 15 दिसंबर 2014 को बागपत अदालत में पेशी पर लेकर आ रही थी। दिल्ली-सहरानपुर हाईवे 709 बी पर बागपत नगर के एक स्कूल के पास से स्कार्पियो गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आखांे में मिर्ची स्प्रे डालकर दो एके-47 व एक एसएलआर लूटकर अमित को छुड़ा लिया था। पुलिस को जांच से पता चला था कि हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी के इशारे पर अमित को पुलिस कस्टडी से छुुड़ाया गया है। केस अदालत में विचाराधीन है। सोमवार को उक्त ममले में दिल्ली तिहाड़ जेल से हिस्ट्रीशीटर सु...

विषैला पानी पीने से परिवार के सात लोग बेहोश

Image
 विषैला पानी पीने से परिवार के सात लोग बेहोश  बागपत जिले के पोईश नंगला गांव में विषैला पानी पीने से सात लोग बेहोश हो गये है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर में मौजूद पानी के टैंक में छिपकली गिर गयी थी जिसके पानी का सेवन परिवार ने किया था। सभी को गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया।  बागपत में रविवार को एक ही परिवार के सात लोग बेहोश हो गये। परिजनों ने बताया कि पानी के टैंक में छिपकली गिरी हुई थी। छिपकली गिरने से टैंक का पानी जहरीली हो गया। सभी ने छिपकली गिरे टैंक के पानी का प्रयोग चाय और खाना बनाने में किया गया था  जिसके बाद परिवार के लोगांे को  उल्टियां लगने लगी। बेहोश हो जाने से परिवार के लोगो के हाथ-पांव फुले, बेहोशी की हालत में सभी को सीएचसी बड़ौत भेजा गया, गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।  बेहोश होने वालों में तीन छोटे बच्चे, तीन महिलाएं व एक पुरुष भी शामिल है।

मंडलायुक्त ने लगायी अधूरी जानकारी पर बीएलओ को फटकार

Image
 मंडलायुक्त ने लगायी अधूरी जानकारी पर बीएलओ को फटकार  बागपत जिले के भ्रमण पर पहुंची मेरठ मंडल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी ने वोट बनाने की जानकारी ली है। इस दौरान बीएलआंे द्वारा नाम हटाने और जोडने की जानकारी नहीं देने पर फटकार लगायी और जिलाधिकारी को कड़े निर्देश दिये है।  मतादाता दिवस 20 नवंबर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारियों का जाएजा लेने के लिए रविवार को मेरठ मंडलआयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी ने बागपत पहंुचकर यमुना इंटर काॅलेज बागपत व प्राथमिक विद्यालय सिसाना में वोट बनाने की प्रक्रिया देखी। इस दौरान उन्होंने बीलएलओं से वोट बनाने और काटने की जानकारी मांगी तो बीएलओ जानकारी नहीं दे पायी। जिसको लेकर मंडायुक्त ने फटकार लगायी और जिलाधिकारी को खामियांे को दूर करने के निर्देष दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिस भी पात्र की उम्र 18 वर्ष हो रही है। उसे मतदाता का हक दिया जाए। आयुक्त ने कहा कि जिन वोटरों के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं है वह अपने दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने निर्वाचन से जुडे संबंधित अधिकारियों को पीडब्यूडी गेस्ट हाउस बुलाकर बैठक की और लापरवाईयों क...

नाबालिग के साथ छेड़खानी में एक गिरफतार

Image
 नाबालिग के साथ छेड़खानी में एक गिरफतार  बागपत जिले स्थित बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक के साथ छेड़खानी पर एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। आरोप था कि आरोपित नाबालिक को बहलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ छेड़खानी की।  मामला बिनौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव का युवक नाबालिक युवती को बहला फुसलाकर अपने पास ले गया हैं और उसके साथ छेड़खानी की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिक युवती के ब्यान लिये। नाबालिक युवती के ब्यान पर पुलिस ने आरोपी व्यक्ति पर धारा 363 में मामला दर्ज कर लिया। रविवार को आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि युवती के ब्यान पर मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि युवती को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपित के खिलाफ कारवाई की है।

13 चयनित नर्सों को जिलाधिकारी ने दिए नियुक्ति पत्र

Image
 13 चयनित नर्सों को जिलाधिकारी ने दिए नियुक्ति पत्र बागपत जिले में 13 चयनित नर्सो को नियुक्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने संम्मानित किया है। इन सभी नर्सो का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया था। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के द्वारा प्रदेश की 1354 नर्सो को सम्मान मिला है। निष्पक्ष पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा 1354 स्टाफ नर्सों को चयनित किया गया है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए गए इस कार्यक्रम का प्रदेश के 75 जनपदों में सजीव प्रसारण भी हुआ। जनपद स्तर पर भी नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। बागपत जनपद की 13 स्टाफ नर्स का लोक सेवा आयोग द्वारा चयन हुआ जिनको जिलाधिकारी राजकमल यादव ने रविवार कोे नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नियुक्ति पत्र पाकर नर्सों के चेहरे खुशी के मारे खिलखिला गए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि  उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर खुल रहे हैं निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से भर्ती हो रही हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, सीएमएस डॉ सुमन चैधरी,...