मंडलायुक्त ने लगायी अधूरी जानकारी पर बीएलओ को फटकार

 मंडलायुक्त ने लगायी अधूरी जानकारी पर बीएलओ को फटकार 

बागपत जिले के भ्रमण पर पहुंची मेरठ मंडल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी ने वोट बनाने की जानकारी ली है। इस दौरान बीएलआंे द्वारा नाम हटाने और जोडने की जानकारी नहीं देने पर फटकार लगायी और जिलाधिकारी को कड़े निर्देश दिये है। 

मतादाता दिवस 20 नवंबर को मनाया जाएगा जिसकी तैयारियों का जाएजा लेने के लिए रविवार को मेरठ मंडलआयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी ने बागपत पहंुचकर यमुना इंटर काॅलेज बागपत व प्राथमिक विद्यालय सिसाना में वोट बनाने की प्रक्रिया देखी। इस दौरान उन्होंने बीलएलओं से वोट बनाने और काटने की जानकारी मांगी तो बीएलओ जानकारी नहीं दे पायी। जिसको लेकर मंडायुक्त ने फटकार लगायी और जिलाधिकारी को खामियांे को दूर करने के निर्देष दिये है। उन्होंने निर्देश दिये कि जिस भी पात्र की उम्र 18 वर्ष हो रही है। उसे मतदाता का हक दिया जाए। आयुक्त ने कहा कि जिन वोटरों के वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं है वह अपने दावे और आपत्तियां प्रस्तुत कर सकते है। उन्होंने निर्वाचन से जुडे संबंधित अधिकारियों को पीडब्यूडी गेस्ट हाउस बुलाकर बैठक की और लापरवाईयों को लेकर फटकार लगायी। उन्होंने तुरंत सभी त्रुटियों को दूर करने के भी निर्देश दिये है।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़