भारतीय रिजर्व बैंक जागरूकता कार्यक्रम जारी

 भारतीय रिजर्व बैंक जागरूकता कार्यक्रम जारी 


रिपोर्ट - सचिन त्यागी ):--

बागपत जिले में भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रव्यापी जागरूकता कार्यक्रम को तेज किया गया है। शुक्रवार को एलडीडीएम बागपत के नेतृत्व में कई स्थानों परे कार्यक्रम आयोजित किये गये और लोगों को धोखाधड़ी से बचने के उपायों की जानकारी दी गयी। 

भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढावा देने के लिए कई अभियान चलाए और देश में डिजिटल को बढाया दिया गया। लेकिन इसी डिजिटल के जमाने में ओनलाईन बैंकिग से धोखाधडी होने से लोगों में विश्वास की भावना भी कम होने लगी। जिसको लेकर भारतीय रिजर्व बैंक ने नंवबर माह में राष्ट्रव्यापी व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाया हुआ है। शुक्रवार को अभियान के अंतर्गत सरूरपुर गांव सहित कई स्थानों पर अभियान चलाया गया। जिसमें बोलते हुए एलडीडीएम राजेश पंथ ने कहा कि कोई भी खाता धारक अपने बैंक खाते से संबंधित  पासवर्ड, ओ टी पी एवं खाते से संबंधित किसी भी प्रकार जानकारी किसी भी अनजान व्यक्ति को न दे इससे धोखाधड़ी भी हो सकती है। यदि किसी व्यक्ति की बैंक से संबंधित किसी शिकायत का समाधान  30 दिनों के अंदर नही हो पाये तो वह व्यक्ति  भारतीय रिजर्व बैंक के बैंकिंग लोकपाल के पास अपनी शिकायत कर सकते है।  ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर आप अपने एटीएम के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते है तथा अविश्वसनीय मुनाफे जैसे प्रलोभनों से बचाव, एटीएम कार्ड के लाभ, पासवर्ड ,ओटीपी,सीवीवी, यूपीआई पिन आदि किसी को न बताए, बैंक खाते में नोमिनी जरूर करे तथा अन्य जानकारी के बारे में बताया गया। इस मौके पर  शशि यादव निदेशक आर सेटी बागपत, बॉबी शर्मा के साथ काफी संख्या में महिलाए और ग्रामीण मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़