स्कूल के लिए निकली छात्रा गायब गन्ने के खेत में मिला स्कूल बैग

 स्कूल के लिए निकली छात्रा गायब गन्ने के खेत में मिला स्कूल बैग 

बागपत जिले के एक गांव की छात्रा संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गयी है। छात्रा की तलाश में कई थानों की फोर्स के साथ क्राईम बांच टीम और डाॅग स्क्वायड भी लगी है। एसपी बागपत खुद मौके पर पहंुचकर मामले की जांच कर रहे है। 

मामला अमीनगर सराय थाना क्षेत्र के बिलोचपुरा गांव का है। बिलोचपुरा निवासी (16) कक्षा नो की छात्रा सुबह अपनी मां सुमन के साथ विद्यायल आई थी। करीब एक घंटे बाद ही छात्रा के गायब होने की सूचना परिजनों को मिली जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। बिलोचपुरा से काफी संख्या में ग्रामीण  भी स्कूल की तरफ दौड़ पड़े। थाना पुलिस को जानकारी दी तो मोके पर कई थानों की फोर्स पहुंची, गन्ने के खेत मे छात्रा का स्कूल बैग बरामद किया गया है। एसपी नीरज कुमार जादौन खुद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे है। डॉग स्क्वायड की मदद से खेतों में कॉबिंग की की जा रही है। मोके पर पहुंचे भाजपा जिला अध्यक्ष ने भी घटना की जानकारी ली है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि अभी छात्रा की तलाश की जा रही है। पुलिस कारवाई में लगी है।



Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़

कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी हो निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक को 20 साल के कारावास की सजा