अमित भूरा फरारी मामले में सुनील राठी की कोर्ट में पेशी

 अमित भूरा फरारी मामले में सुनील राठी की कोर्ट में पेशी 

गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा को देहरादून पुलिस कस्टडी से छुडाने के मामले में आजीवन कारावास काट रहे सुनील राठी की कोर्ट में पेशी हुई। सुनील राठी पर देहरादून पुलिस कस्टडी से असलाह लूटकर गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा को छुड़ाने का आरोप है। वर्ष 2014 में सुनील राठी के इशारे पर अमित उर्फ भूरा को बागपत जिले पुलिस कर्मीयों की आखों में मिर्ची स्प्रे डालकर छुडाया गया था।  

शामली के ग्राम सरनावली निवासी गैंगस्टर अमित उर्फ भूरा पर दर्जनों मामले दर्ज है। बागपत के एक मामले में देहरादून पुलिस 15 दिसंबर 2014 को बागपत अदालत में पेशी पर लेकर आ रही थी। दिल्ली-सहरानपुर हाईवे 709 बी पर बागपत नगर के एक स्कूल के पास से स्कार्पियो गाड़ी में सवार कुछ बदमाशों ने पुलिसकर्मियों की आखांे में मिर्ची स्प्रे डालकर दो एके-47 व एक एसएलआर लूटकर अमित को छुड़ा लिया था। पुलिस को जांच से पता चला था कि हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी के इशारे पर अमित को पुलिस कस्टडी से छुुड़ाया गया है। केस अदालत में विचाराधीन है। सोमवार को उक्त ममले में दिल्ली तिहाड़ जेल से हिस्ट्रीशीटर सुनील राठी को पुलिस कड़ी सुरक्षा में पेशी पर लेकर बागपत अदालत में आई। एडीजीसी अनुज ढाका ने बताया कि इस केस में सुनील राठी की अदालत में पेशी हुई। कचहरी में चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी तैनात रही। डाग स्क्वायड ने भ्रमण किया। खुफिया तंत्र को भी सक्रिया रखा गया। 

मुन्ना बजरंगी का भी हत्यारा है सुनील राठी

कस्बा टीकरी निवासी सुनील राठी, पूर्व चेयरमैन राजबाला चैधरी का बेटा तथा दोघट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। घरेलू झगड़ों से हथियार उठाकर सुनील राठी ने कई हत्याओं को अंजाम दिया। उसके खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला, रंगदारी, धमकी, गैंगस्टर समेत विभिन्न धाराओं के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं। हत्या के एक केस में सुनील राठी को आजीवन कारावास हो चुकी है। नौ जुलाई 2018 की सुबह बागपत जेल में भी पूर्वांचल के माफिया डान मुन्ना बजरंगी की गोलियों से छलनी कर हत्या की गई थी। सुनील राठी ने पुलिस के सामने बजरंगी की हत्या करना स्वीकार किया था।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़