आबकारी विभाग ने पकड़ी तस्करी की शराब तीन गिरफतार

 आबकारी विभाग ने पकड़ी तस्करी की शराब तीन गिरफतार 


रिपोर्ट --  सचिन त्यागी ):- 


बागपत जिले के दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर आबकारी विभाग ने तीन शराब तस्करों को गिरफतार किया है। तस्करों के पास से कई पेटी शराब बरामद की गयी है। शराब हरियाणा से बागपत जिले में बेचने के लिए लायी गयी थी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ शराब अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। 

पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर मवीकला के पास चेकिन कर रही थी। रा़ित्र के समय एक होंडा सिटी गाड़ी की चेकिन की गयी तो उसमें 24 बोतल राॅयल स्टैग, 12 बोतल राॅकफोर्ड क्लासिक,24 अध्धे राॅयल स्टैग हरियाणा राज्य बरामद की गयी है। गाड़ी से पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफतार किया है। जिसमें अंकुर पु़त्र धर्मपाल, विकास पुत्र दिनेश त्यागी, ऋषभ पु़त्र सचिन निवासी मन्डोला थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद के रहने वाले है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन ने शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देष दिये है। जिसके चलते हरियाणा राज्य से जुडने वाले सभी चेक पोस्टों पर पुलिस अभियान चलाए हुए है। जिला आबकारी अधिकारी अखिलेश कुमार ने आबकरी टीम को अलर्ट रहने के निर्देश दिये है।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़