विषैला पानी पीने से परिवार के सात लोग बेहोश

 विषैला पानी पीने से परिवार के सात लोग बेहोश 

बागपत जिले के पोईश नंगला गांव में विषैला पानी पीने से सात लोग बेहोश हो गये है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर में मौजूद पानी के टैंक में छिपकली गिर गयी थी जिसके पानी का सेवन परिवार ने किया था। सभी को गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया। 

बागपत में रविवार को एक ही परिवार के सात लोग बेहोश हो गये। परिजनों ने बताया कि पानी के टैंक में छिपकली गिरी हुई थी। छिपकली गिरने से टैंक का पानी जहरीली हो गया। सभी ने छिपकली गिरे टैंक के पानी का प्रयोग चाय और खाना बनाने में किया गया था  जिसके बाद परिवार के लोगांे को  उल्टियां लगने लगी। बेहोश हो जाने से परिवार के लोगो के हाथ-पांव फुले, बेहोशी की हालत में सभी को सीएचसी बड़ौत भेजा गया, गम्भीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।  बेहोश होने वालों में तीन छोटे बच्चे, तीन महिलाएं व एक पुरुष भी शामिल है।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़