13 चयनित नर्सों को जिलाधिकारी ने दिए नियुक्ति पत्र
13 चयनित नर्सों को जिलाधिकारी ने दिए नियुक्ति पत्र
बागपत जिले में 13 चयनित नर्सो को नियुक्ति पत्र देकर जिलाधिकारी ने संम्मानित किया है। इन सभी नर्सो का चयन लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया था। प्रदेश भर में मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिग के द्वारा प्रदेश की 1354 नर्सो को सम्मान मिला है।
निष्पक्ष पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग द्वारा 1354 स्टाफ नर्सों को चयनित किया गया है। लखनऊ में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरित किए गए इस कार्यक्रम का प्रदेश के 75 जनपदों में सजीव प्रसारण भी हुआ। जनपद स्तर पर भी नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। बागपत जनपद की 13 स्टाफ नर्स का लोक सेवा आयोग द्वारा चयन हुआ जिनको जिलाधिकारी राजकमल यादव ने रविवार कोे नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नियुक्ति पत्र पाकर नर्सों के चेहरे खुशी के मारे खिलखिला गए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में रोजगार के अवसर खुल रहे हैं निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से भर्ती हो रही हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, सीएमएस डॉ सुमन चैधरी, एसीएमओ डॉ गजेंद्र, आदि उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment