नवर्निमित सहकारी समीति के भवन का एक बार गिरा लेंटर दो बार गिरी दीवार

नवर्निमित सहकारी समीति के भवन का एक बार गिरा लेंटर दो बार गिरी दीवार 


रिपोर्ट- सचिन त्यागी बागपत जिले के मुबारिकपुर गांव स्थित बड़ागांव सहकारी समीति के भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो भवन के पिलर सही है और न ही सामग्री सही लगायी गयी है। दो बार लेटर भी गिर चुका है। इसके बाद भी सम्बंधित जई अनील यादव निर्माण को सही ठहरा रहे है। 

खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में सहकारी समीति के भवन का निर्माण पिछले चार माह से जारी है। कभी दीवार गिर जाती है। कभी छज्जा, तो कभी लेटर गिर जाता है। काम करने वाले मजदूर भी गिरकर घायल हो चुके है। ग्रामीणों ने इसकी मौखिक शिकायत सम्बंधित जई से तो उन्होंने निर्माण में सही सामग्री लगाया जाना बताया है और ग्रामीणों के साथ अभद्रता की है। ग्रामीणों का आरोप है कि जई अनील यादव की मिलीभगत से भवन में घटिया सामग्री लगायी जा रही है। शिकायत के बाद भी भवन निर्माण में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। मंगलवार को सबंधित जई एक बार फिर मुबारिकपुर गांव पहुंची थे और भवन का लेंटर डलवाया जा रहा था जिस समय ग्रामीणांे ने अपनी शिकायत की। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले में हतक्षेप करने और भवन निर्माण की जांच कराने की मांग की है। वही मामले को एआर मोहसील जमील का कहना है निर्माण की खामियों की शिकायत मिली थी खुद जाकर जांच करेगें। इस मौके पर अनुज त्यागी, अमित त्यागी, कृष्ण कुमार, बिनू त्यागी, अभिषेक त्यागी आदि के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद थे।




Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़