Posts

तहसील दिवस में खेकड़ा नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घोटालों की पोल खोली

Image
 तहसील दिवस में खेकड़ा नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घोटालों की पोल खोली खेकड़ा:- आज भाजपा खेकड़ा नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति व महामंत्री एडवोकेट हर्ष शर्मा तहसील दिवस में पार्टी कार्यालय पर आई जनसमस्याओं को लेकर तहसील दिवस में अधिकारियों से मिले। कस्बे के भट्टा बस्ती वालो का कहना है कि कीचड़ में घर से निकला नही जाता।वहीं अध्यक्ष महामंत्री ने नगर के विकास कार्यो में बड़ी खामियां बताते हुए बताया की ब्लैकलिस्ट ठेकेदार को ठेका दिया जा रहा है, बिना आईएसआई मार्का इंटरलॉकिंग ईंटे बड़े स्तर पर लगाई जा रही है, टँकीयो को आमजन के द्वारा ऑन ऑफ किया जा रहा है लेकिन उनकी जगह तनख्वाह पता नहीं किसको घपला करके दी जा रही है, गौरतलब है कि सन्दीप प्रजापति अध्यक्ष व हर्ष शर्मा एडवोकेट महामंत्री पूर्व में सेल्फी पॉइंट बसी रोड़ पर रेत से ईंट चिपकाने का मुद्दा उठा चुके हैं।अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन  रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए -, सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज  बागपत /अंकित कुमार  खेकड़ा कस्बा में यादव चौपाल निकट भूमिया पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन करके पूरा हुआ, जिसका उद्घाटन संत निरंकारी मंडल मेरठ जोन के इंचार्ज श्री कंवरपाल सिंह ने किया रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने रक्तदान किया जबकि रजिस्ट्रेशन 245 के आसपास है  कंवरपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान एक सबसे बड़ा दान है यह दान इंसान का जीवन बचाने में काम आता है और ऐसे आयोजन निरंकारी मिशन लगातार करता चला आ रहा है समाज कल्याण के अनेकों अनेकों कार्य सफाई अभियान से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप, चिकित्सा कैंप, आई कैंप, व बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अपनी सेवाएं देने में अग्रसर है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यही पैगाम है की खून नालियों में ना बह कर इंसान की नसों में बहे तो इस जीवन का कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है। खेकड़ा कस्बा के अनेकों अनेकों गणमान्य व्यक्ति वह जिले के अन्य गणमा...

आरटीआई से खुलेगी लाखों रुपए के घोटाले की पोल:एडवोकेट हर्ष शर्मा

Image
आरटीआई से खुलेगी लाखों रुपए के घोटाले की पोल जनपद बागपत :-खेकड़ा नगर से आरटीआई में मशहूर एडवोकेट हर्ष शर्मा ने आज ग्राम शाहपुर बड़ौली के पिछले बीते दो साल में हुए कार्यो की अनियमितताओ को लेकर लोकसूचनाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बड़ौत को आरटीआई लगाई है। ग़ौरतलब है कि हर्ष शर्मा पेशेवर प्रतिष्ठावान अधिवक्ता है जो समय समय पर गरीबों के हक की आवाज़ उठाते हैं और लव जिहाद के मुक़दमे निःशुल्क वहन करते हैं आरटीआई,जनहित याचिका के लिए वे शुरुआत से ही मशहूर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि इस आरटीआई का जवाब आता है तो लाखों रुपयों के घोटाले की पोल खुल जाएगी अधिकारी शत प्रतिशत इसके जवाब देने से बचेंगे और जरूर जवाब देने में कोताही बरतेंगे।जवाब नहीं देने की स्थिति में आरटीआई की अपील की जाएगी। दिनाँक:-27/02/2023

परशुराम स्वाभिमान सेना ने दिया मेरठ DM को ज्ञापन

Image
  परशुराम स्वाभिमान सेना ने दिया DM को ज्ञापन Meerut -जनपद कानपुर देहात में हुई दुखद अग्निकांड प्रकरण में पीड़ित परिवारी जनों को उचित मुआवजा व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध मे आपको अवगत होगा कि जनपद कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मंडोली गांव में दिनांक 13/02/ 23 को अतिक्रमण हटाओ के दौरान एक महिला प्रमिला दिक्षित 45 वर्ष उनकी पुत्री नेहा दिक्षित 20 वर्ष को उनके पति सहित संबंधी लेखपाल द्वारा उनकी झोपड़ी में आग लगाकर उस पर बुलडोजर चलवा कर हत्या करवाने का मामला उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। सामने आया है कि जिला प्रशासन और राजस्व टीम ने यह घिनौना कदम उठाकर मानवता को शर्मसार करने का कार्य किया है। आता परशुराम स्वाभिमान सेना आपसे यह मांग करती है कि इन दोषियों को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को 5000000 का मुआवजा एवं 11 सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का कष्ट करें। साथ में उपस्थित रहे मेरठ महानगर मंत्री मनीष गुप्ता जी महानगर महामंत्री शिव शर्मा जी, लोकेश गुप्ता जी पियूष शर्मा जी...

रामायण पाठ के लिए नगर में कलश यात्रा भ्रमण सपन्न

Image
 खेकड़ा:- आज शिवालय मंदिर बड़ागांव फाटक से रामायण पाठ के लिए मंदिर प्रांगण से शाह गार्डन कॉलोनी, टाउन एरिया वाली गली,जैन कॉलेज रोड़, स्टेट बैंक, ताँगा स्टैंड,पांडव पुलिया ,यादव चौक,भूमिया ,थाना खेकड़ा से होते हुए बड़ागांव फाटक पर मंदिर में जाकर कलश यात्रा सम्पन्न हुई।कथा का शुभारंभ श्रधेय महंत प्रिंस मुदगलजी महाराज ने किया, चरण पादुका एडवोकेट हर्ष ने उठाई, मुख्य कलश व रामायण ग्रँथ संजय शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने उठाया।प्रत्येक दिन रामायण कथा 12 से 4 बजे तक मंदिर प्रांगण में होगी।इस अवसर पर संजय प्रजापति,रघुनाथ शर्मा,अमित झा,हन्नी,प्रतिभा देवी,मिथलेश देवी,विजयलक्ष्मी देवी,पूनम देवी,कंचन झा,कविता,सुनीता,ममता,प्रिया, कशिश,इंदु,निशु, रजनी,आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एड० हर्ष शर्मा ने मुकदमों की गलत तारीख ई कोर्ट पोर्टल पर दर्ज करने की शिकायत जिला जज से की

Image
बागपत:- खेकड़ा नगर से आरटीआई में मशहूर एडवोकेट हर्ष शर्मा ने जनपद न्यायालय बागपत में उस समय सनसनी फैला दी जब उन्होंने जनपद न्यायालय बागपत के कर्मियों के ख़िलाफ़ ही शिकायत कर डाली। ग़ौरतलब है कि हर्ष शर्मा पेशेवर प्रतिष्ठावान अधिवक्ता है जो समय समय पर गरीबों के हक की आवाज़ उठाते हैं और लव जिहाद के मुक़दमे निःशुल्क वहन करते हैं आरटीआई,जनहित याचिका के लिए वे शुरुआत से ही मशहूर रहे हैं।आज जैसे ही वे अपने एक स्टेट(सरकार) केस के मुकदमे में वकालतनामा दाख़िल करने समय से न्यायालय में पहुंचे तो उन्हें कोज लिस्ट में उनका केस लिस्टिंग में नही मिला इस जाँच करने के लिए उन्होंने न्यायालय की डायरी से भी मिलान किया लेकिन फिर भी किसी भी तारीख़ पर न डायरी में ही केस मिल पाया न ही ऑन डेस्क पर ही उस केस की फ़ाइल मिली उन्होंने बताया है कि उन्होंने इस संदर्भ में जिला जज बागपत व जिला बार एसोसिएशन बागपत के अध्यक्ष महामंत्री को लिखित में शिकायत दी है जिनपर कार्यवाही नहीं होने पर वे इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को करेंगे ।

खेकड़ा नगर मण्डल की डाटा प्रबंधन कार्यशाला बैठक सम्पन्न हुई

Image
  आज खेकड़ा नगर मण्डल की कार्यशाला व डाटा प्रबंधन बैठक सम्पन्न हुई।कार्यक्रम की अध्यक्षता सन्दीप प्रजापति व मंच संचालन महामंत्री एडवोकेट हर्ष शर्मा ने किया। साधना तिवारी ने कार्यक्रम में देवतुल्य कार्यकर्ताओ को भाजपा सरकार की योजनाओं की उपलब्धि ,जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का पूरे देश को लाभ,अयोध्या राम मंदिर,तीन तलाक़ का फायदा गिनाया।कार्यशाला प्रभारी जिला उपाध्यक्ष कुलदीप भारद्वाज ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। आईटी सेल संयोजक सन्नी गुप्ता ने डाटा प्रबंधन व सरल एप डाउनलोड कराकर डाटा प्रबंधन के बारे मे बताया। इस अवसर पर नवीन प्रधान महामंत्री,रॉकी शर्मा, कविता ,वसुंधरा,मनीष उर्फ टीनू, रविन्द्र धामा, सन्दीप वत्स,आयुष जैन जिला कोषाध्यक्ष युवा मोर्चा,अभिषेक उर्फ अनुज शर्मा,सतीश कश्यप,रोहित,कपिल धामा आदि शामिल रहें।

बड़ागांव फाटक पर अंडरपास कार्य जारी ,रेल बजट में नही शामिल फ्लाई ओवर

Image
 खेकड़ा:- आजकल खेकड़ा नगर एक चर्चा जोरों शोरों पर है वह है बड़ागांव फाटक अंडरपास का बनना। दरअसल क्षेत्र के लोग इस बात से परेशान हैं की और अंडरपास की तरह बड़ागांव फाटक का अंडरपास तालाब बनकर रह जाएगा जिससे आवागमन बाधित हो जाएगा। यहाँ के लोग बागपत लोकसभा के सांसद से भी मिले सांसद जी ने रेल मंत्रालय के नॉर्थरन जीएम को सन्देश भेजा कार्यवाही करने के लिए जीएम दिल्ली ने भी संतोषजनक जवाब दिया और रेल ओवर ब्रिज / फ्लाई ओवर बनाने के लिए सकारात्मक कार्य करने के लिए सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को प्रतिउत्तर दिया किंतु हद तो तब हो गई जब अंडरपास का काम दोबारा चलता दिखा और वही रेल बजट में भी इस फ्लाई ओवर के लिए कोई बजट नही दिखा । खेकड़ा नगर के लोग रेलवे के मुकदमे के भय के कारण कोई धरना प्रदर्शन व मांग नही कर पा रहे हैं उनका कहना है कि रेलवे एक तारीख इलाहाबाद की देता है तो एक कन्याकुमारी की सारी जिंदगी हमे कोर्ट कचहरी के चक्कर नही काटने हैं इसीलिए जो बन रहा है बन जाने दो जिसे दिक्कत होगी वो देख लेगा। नाम न बताने की शर्त पर खबर छापने पर खेकड़ावासियों का कहना है कि खेकड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को...

थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज 24 का निस्तारण

Image
 थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज 24 का निस्तारण  रिपोर्ट - सचिन त्यागी  बागपत जिले में शनिवार को सभी थानों पर लगाए गये थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज की गयी है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन देखने को मिला है। 54 में से 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है।  मुख्यमंत्री योगीआदित्यानाथ के सख्त निर्देशों के बाद बागपत जिले में पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री के आदेशांे को लेकर प्रशासन ने लेखपाल, बीट कांस्टेबल, चैकीदार व वीडीओं की एक बैठक पुलिस लाईन में बुलाई थी जिसमें सभी लेखपालों बीट कांस्टेबल, चैकीदारों व वीडीओं की टीम बनाकर काम करने के लिए कहा गया था और राजस्व संबंधित मामलों को निबटाने के निर्देश दिये गये थे। शनिवार को जिले भर के 11 थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। इन सभी थानों पर 54 शिकायते दर्ज की गयी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर इन शिकायतों पर गंभीरता से काम किया। मौके पर ही 24 शिकायतों को निस्ताण किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जो टीम बनायी गयी थी सभी ने काम किया है। मौके पर सभी अधिकारी मौजूद थे...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संयुक्त परिवार पर दिया जोर

Image
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संयुक्त परिवार पर दिया जोर  रिपोर्ट - सचिन त्यागी  बागपत जिले के संघ कार्यालय खेकड़ा द्वारा शनिवार को खेकड़ा नगर में कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में देश सेवा रहे कार्यकताआंे ने अपने विचार रखे। गोष्ठी में देश को प्रगति की और ले जाने व संयुक्त परिवार को बचाने पर चर्चा की गयी।  देश की अखंडता और संस्कृति बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार ने शनिवार को खेकड़ा नगर के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गोष्ठी आयोजित की थी। इस गोष्ठी मंे क्षेत्र के सेवानिवृत्त, वर्तमान डॉक्टर, अध्यापक, इंजीनियर, प्रोफेसर अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी कार्यकर्ता एवं जिला कार्यकारिणी गतिविधि संयोजक सहित खण्ड में रहने वाले कार्यकर्ता व खंड कार्यकारिणी गतिविधि संयोजक कार्यकर्ता शामिल किये गये थे। गोष्ठी का उद्धेश्य भारतीय संस्कृति और प्रबुद्धता को बचाना था। गोष्ठी में आत्मनिर्भर भारत और संयुक्त परिवार को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और प्रण लिया की हम देश के लिए कार्यकरेंगे और अपने परिवार को बचाएगें। मु...