थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज 24 का निस्तारण
थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज 24 का निस्तारण
रिपोर्ट - सचिन त्यागी
बागपत जिले में शनिवार को सभी थानों पर लगाए गये थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज की गयी है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन देखने को मिला है। 54 में से 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है।
मुख्यमंत्री योगीआदित्यानाथ के सख्त निर्देशों के बाद बागपत जिले में पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री के आदेशांे को लेकर प्रशासन ने लेखपाल, बीट कांस्टेबल, चैकीदार व वीडीओं की एक बैठक पुलिस लाईन में बुलाई थी जिसमें सभी लेखपालों बीट कांस्टेबल, चैकीदारों व वीडीओं की टीम बनाकर काम करने के लिए कहा गया था और राजस्व संबंधित मामलों को निबटाने के निर्देश दिये गये थे। शनिवार को जिले भर के 11 थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। इन सभी थानों पर 54 शिकायते दर्ज की गयी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर इन शिकायतों पर गंभीरता से काम किया। मौके पर ही 24 शिकायतों को निस्ताण किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जो टीम बनायी गयी थी सभी ने काम किया है। मौके पर सभी अधिकारी मौजूद थे। अधिकतर शिकायते जमीन संबंधित विवाद की थी जिसमें 45 प्रतिशत शिकायते मौके पर निस्तरण की गयी। बाकि के लिए भी टीम वर्क कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment