रामायण पाठ के लिए नगर में कलश यात्रा भ्रमण सपन्न
खेकड़ा:- आज शिवालय मंदिर बड़ागांव फाटक से रामायण पाठ के लिए मंदिर प्रांगण से शाह गार्डन कॉलोनी, टाउन एरिया वाली गली,जैन कॉलेज रोड़, स्टेट बैंक, ताँगा स्टैंड,पांडव पुलिया ,यादव चौक,भूमिया ,थाना खेकड़ा से होते हुए बड़ागांव फाटक पर मंदिर में जाकर कलश यात्रा सम्पन्न हुई।कथा का शुभारंभ श्रधेय महंत प्रिंस मुदगलजी महाराज ने किया, चरण पादुका एडवोकेट हर्ष ने उठाई, मुख्य कलश व रामायण ग्रँथ संजय शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने उठाया।प्रत्येक दिन रामायण कथा 12 से 4 बजे तक मंदिर प्रांगण में होगी।इस अवसर पर संजय प्रजापति,रघुनाथ शर्मा,अमित झा,हन्नी,प्रतिभा देवी,मिथलेश देवी,विजयलक्ष्मी देवी,पूनम देवी,कंचन झा,कविता,सुनीता,ममता,प्रिया, कशिश,इंदु,निशु, रजनी,आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment