परशुराम स्वाभिमान सेना ने दिया मेरठ DM को ज्ञापन
परशुराम स्वाभिमान सेना ने दिया DM को ज्ञापन
Meerut -जनपद कानपुर देहात में हुई दुखद अग्निकांड प्रकरण में पीड़ित परिवारी जनों को उचित मुआवजा व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध मे आपको अवगत होगा कि जनपद कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मंडोली गांव में दिनांक 13/02/ 23 को अतिक्रमण हटाओ के दौरान एक महिला प्रमिला दिक्षित 45 वर्ष उनकी पुत्री नेहा दिक्षित 20 वर्ष को उनके पति सहित संबंधी लेखपाल द्वारा उनकी झोपड़ी में आग लगाकर उस पर बुलडोजर चलवा कर हत्या करवाने का मामला उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। सामने आया है कि जिला प्रशासन और राजस्व टीम ने यह घिनौना कदम उठाकर मानवता को शर्मसार करने का कार्य किया है। आता परशुराम स्वाभिमान सेना आपसे यह मांग करती है कि इन दोषियों को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को 5000000 का मुआवजा एवं 11 सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का कष्ट करें। साथ में उपस्थित रहे मेरठ महानगर मंत्री मनीष गुप्ता जी महानगर महामंत्री शिव शर्मा जी, लोकेश गुप्ता जी पियूष शर्मा जी प्रतीक शर्मा जी मोहित अभिषेक अग्रवाल सचिन भारद्वाज ,जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पंडित, कृष्ण गोपाल शर्मा महानगर अध्यक्ष, भावेश शर्मा , जिला मीडिया प्रभारी आदि शामिल रहे।
Comments
Post a Comment