आरटीआई से खुलेगी लाखों रुपए के घोटाले की पोल:एडवोकेट हर्ष शर्मा


आरटीआई से खुलेगी लाखों रुपए के घोटाले की पोल

जनपद बागपत :-खेकड़ा नगर से आरटीआई में मशहूर एडवोकेट हर्ष शर्मा ने आज ग्राम शाहपुर बड़ौली के पिछले बीते दो साल में हुए कार्यो की अनियमितताओ को लेकर लोकसूचनाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बड़ौत को आरटीआई लगाई है।


ग़ौरतलब है कि हर्ष शर्मा पेशेवर प्रतिष्ठावान अधिवक्ता है जो समय समय पर गरीबों के हक की आवाज़ उठाते हैं और लव जिहाद के मुक़दमे निःशुल्क वहन करते हैं आरटीआई,जनहित याचिका के लिए वे शुरुआत से ही मशहूर रहे हैं।

उनका कहना है कि यदि इस आरटीआई का जवाब आता है तो लाखों रुपयों के घोटाले की पोल खुल जाएगी अधिकारी शत प्रतिशत इसके जवाब देने से बचेंगे और जरूर जवाब देने में कोताही बरतेंगे।जवाब नहीं देने की स्थिति में आरटीआई की अपील की जाएगी।

दिनाँक:-27/02/2023



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़