बड़ागांव फाटक पर अंडरपास कार्य जारी ,रेल बजट में नही शामिल फ्लाई ओवर

 खेकड़ा:- आजकल खेकड़ा नगर एक चर्चा जोरों शोरों पर है वह है बड़ागांव फाटक अंडरपास का बनना। दरअसल क्षेत्र के लोग इस बात से परेशान हैं की और अंडरपास की तरह बड़ागांव फाटक का अंडरपास तालाब बनकर रह जाएगा जिससे आवागमन बाधित हो जाएगा। यहाँ के लोग बागपत लोकसभा के सांसद से भी मिले सांसद जी ने रेल मंत्रालय के नॉर्थरन जीएम को सन्देश भेजा कार्यवाही करने के लिए जीएम दिल्ली ने भी संतोषजनक जवाब दिया और रेल ओवर ब्रिज / फ्लाई ओवर बनाने के लिए सकारात्मक कार्य करने के लिए सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को प्रतिउत्तर दिया किंतु हद तो तब हो गई जब अंडरपास का काम दोबारा चलता दिखा और वही रेल बजट में भी इस फ्लाई ओवर के लिए कोई बजट नही दिखा । खेकड़ा नगर के लोग रेलवे के मुकदमे के भय के कारण कोई धरना प्रदर्शन व मांग नही कर पा रहे हैं उनका कहना है कि रेलवे एक तारीख इलाहाबाद की देता है तो एक कन्याकुमारी की सारी जिंदगी हमे कोर्ट कचहरी के चक्कर नही काटने हैं इसीलिए जो बन रहा है बन जाने दो जिसे दिक्कत होगी वो देख लेगा।

नाम न बताने की शर्त पर खबर छापने पर खेकड़ावासियों का कहना है कि खेकड़ा नगरपालिका के अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को भी बड़ागांव फाटक पर फ्लाई ओवर(रेल ओवर ब्रिज)बनवाने का भरसक प्रयास करना चाहिए लेकिन अफ़सोस उनके नेतागण तो इस गम्भीर मुद्दे को उठा ही नहीं रहे हैं । 

एडवोकेट हर्ष शर्मा से विषय पर बात हुई उन्होंने कहा वह निजी स्तर से इस पर भरसक प्रयास कर रहे हैं ।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़