संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए -, सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज
बागपत /अंकित कुमार
खेकड़ा कस्बा में यादव चौपाल निकट भूमिया पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन करके पूरा हुआ,
जिसका उद्घाटन संत निरंकारी मंडल मेरठ जोन के इंचार्ज श्री कंवरपाल सिंह ने किया रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने रक्तदान किया जबकि रजिस्ट्रेशन 245 के आसपास है कंवरपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान एक सबसे बड़ा दान है यह दान इंसान का जीवन बचाने में काम आता है और ऐसे आयोजन निरंकारी मिशन लगातार करता चला आ रहा है समाज कल्याण के अनेकों अनेकों कार्य सफाई अभियान से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप, चिकित्सा कैंप, आई कैंप, व बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अपनी सेवाएं देने में अग्रसर है।
निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यही पैगाम है की खून नालियों में ना बह कर इंसान की नसों में बहे तो इस जीवन का कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है।
खेकड़ा कस्बा के अनेकों अनेकों गणमान्य व्यक्ति वह जिले के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर आशीर्वाद के पात्र बने। रक्त एकत्र करने के लिए प्यारेलाल हॉस्पिटल ब्लड बैंक मेरठ से भी टीम पहुंची तथा बागपत संयुक्त जिला अस्पताल ब्लड बैंक की टीम भी ब्लड एकत्र करने पहुंची।
इस अवसर पर सेवादल के संचालक विनोद कुमार ने सेवादल के साथियों के साथ सेवा में भरपूर योगदान दिया और संत निरंकारी मंडल जनपद बागपत के संयोजक श्री यशपाल सिंह जो ज्ञान प्रचारक भी है उन्होंने भी कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं जो वास्तविक में सेवा का मूल उद्देश्य भी होते हैं ब्रांच खेकड़ा के मुखी रमेश चंद , मास्टर जहान सिंह, मास्टर अश्वनी कुमार टाक, श्रीनिवास, राजकुमार, मनोज कुमार, संजय, मनीष, बहन कविता, डोली, सुनीता, राजेश, सुभाष, मोहन, जयपाल मुखी, ऋषि पाल ढाका, आदि का सेवन भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ।
रक्तदान के साथ-साथ सत्संग का आयोजन भी किया गया। सत्संग के पश्चात लंगर प्रसाद भी वितरित किया गया।
Comments
Post a Comment