कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी हो निलंबित

 खेकड़ा:- गत 11 जनवरी को अनेक हिन्दू संगठनों व भाजपा के कार्यकर्ता खेकड़ा कोतवाली पर नगर की एक डेयरी पर 3 माह से भूखे प्यासे गौवंशो व मरणासन्न अवस्था में रह रहे गौवंशो की शिकायत दर्ज करने खेकड़ा कोतवाली के हेल्पडेस्क पर पहुंचे थे किंतु एसएसआई धर्मसिंह आदि पुलिसकर्मियों ने उल्टा कार्यकर्ताओं को धमकाया की तुम्हे किसने ठेका दिया तुम्हारे पास क्या सर्टिफिकेट है गौमाता की रक्षा का? ऐसा बुरा भला कहकर धक्का देकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया ।इस सम्बंध में एडवोकेट हर्ष शर्मा ने कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं के सम्मान के साथ समझौता नहीं करेंगे । खेकड़ा नगर मण्डल अध्यक्ष का कहना है कि वे जल्द इस सम्बंध में बैठक कर रचना बनाकर शीर्ष अधिकारियों से वार्ता करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कराएँगे कार्यकर्ताओ का अपमान वे बिल्कुल सहन नही करेंगे।





Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़