खेकड़ा श्मशान घाट से विधायक निधि से लगी हाई मास्क लाइट गायब
खेकड़ा:- खेकड़ा नगर से एक अजीब सा मामला सुनने में आ रहा है कि खेकड़ा नगर के पट्टी मुंडाला में डूंडाहेड़ा मार्ग स्थित श्मशान घाट में विधायक निधि से हाई मास्क लाइट लगाई गई थी।उक्त लाइट में आजतक कनेक्शन नहीं हुआ था।खेकड़ा नगर के कार्यकर्ता लाइट के कनेक्शन के लिए कई बार विधायक व बिजलीघर के जेई को कह चुके थे।विधायक के लेटर पैड से कनेक्शन करने का आग्रह बिजली विभाग से किया था लेकिन बिजली विभाग ने भी ठंडे बस्ते में डाल दिया।मगर हैरान करने वाली बात एक और निकलकर आ रही है कि उक्त लाइट अब श्मशान घाट पर मौजद ही नहीं है।पार्टी कार्यकर्ता कुछ दिन पूर्व एक परिचित के अंतिम संस्कार में गए हुए थे जहाँ उनकी नजर विधायक निधि से लगी हाई मास्क लाइट पर पड़ी जोकि मौजद ही नहीं थी।इसे देखकर को दंग रह गए कि आखिर उनकी जानकारी के बग़ैर व पार्टी प्रोटोकॉल के विपरित बिना सूचना के नगर में लगाई गई लाइट आखिर कहाँ चली गई।नगर के महामंत्री हर्ष शर्मा एडवोकेट ने इस संदर्भ में नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति को सूचित किया और कहा कि मुझे जानकारी नहीं है मैं जानकारी करके आपको बताता हूँ।नगर अध्यक्ष ने विधायक प्रतिनिधि धर्मसिंह से जानकारी ली तो उन्होंने इस बारे में कुछ जानकारी नहीं होना बताया ।जैसे ही जानकारी एक दूसरे कार्यकर्ता को मालूम हुई तो व्हाट्सएप फेसबुक पर आरोपों की बाढ़ सी आ गई।लोगो ने यहाँ तक भी कहा कि श्मशान घाट में जो वस्तु एक बार आ जाती है उसको उठाने का हक डिकोत का होता है जिसने भी यह काम किया है उसे नरक में भी जगह नहीं मिलेगी।कुछ ने कहा कि शुद्र है क्या वो जिसने श्मशान घाट से लाइट उठाई है।पार्टी पदाधिकारियों ने विधायक से संर्पक साधने का ख़ूब प्रयत्न किया लेकिन सम्पर्क नही हो सका।
Comments
Post a Comment