कार की टक्कर से घायल गौवंश बजरंग दल खेकड़ा की टीम ने किया उपचार
कार की टक्कर से घायल गौवंश बजरंग दल खेकड़ा की टीम ने किया उपचार
बागपत:- आज दोपहर बजरंग दल खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष वागीश धामा दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग से बागपत से होकर गुजर रहे थे तभी रास्ते में उन्हें अज्ञात कार की टक्कर से घायल गौवंश दिखाई पड़ा जिसे देखकर उनपर आगे नही बढ़ा गया और उनकी दया की भावना जागृत हो गई।
उन्होंने बागपत में मास्टर कॉलोनी के सामने कार की टक्कर लगने से घायल हुए गौवंश की जानकारी
राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम को ढि जानकारी मिलने पर मौके पर गौवंश का उपचार कराया। इस मौके पर खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष वागीश धामा, अंकुर चौहान, गौरव,आर्यन,अभिषेक,त्रिदेव,सचिन,आदित्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment