खेकड़ा नगर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाई गई

  आज खेकड़ा नगर में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि मनाई गई

खेकड़ा:- पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों ने पर चलने की प्रेरणा ली।

खेकड़ा मण्डल अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति ने उनके बारे में एक दृष्टि में बताया कि 

मैट्रिक और इण्टरमीडिएट-दोनों ही परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी।

कानपुर विश्वविद्यालय से बी०ए० से राजनीति का पदार्पण किया।

प्रशासनिक परीक्षा में भी ऊत्तीर्ण हुए ।

1937 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गये।

1942 से पूरी तरह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए कार्य करना शुरू किया।

राष्ट्रधर्म, पाञ्चजन्य और स्वदेश जैसी पत्र-पत्रिकाएँ प्रारम्भ की।

1951 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना के समय उत्तर-प्रदेश का महासचिव बनाया ।

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने मुगलसराय जंक्शन का नाम दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन कर दिया।

कान्दला बन्दरगाह के नाम को दीनदयाल उपाध्याय बन्दरगाह कर दिया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष दीपक शर्मा,हर्ष शर्मा एडवोकेट महामंत्री,नगर मंत्री योगेश यादव,नगर मंत्री चंद्रमोहन दहिया,उपाध्यक्ष आदेश धामा ,अर्जुन, वंश, अंश ,जितेंद्र बहादुर, आशीष शर्मा,आदि मौजूद रहे




Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़