रामनगर में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में सिलाई- कढ़ाई व पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

 आज रामनगर में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में सिलाई- कढ़ाई व पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद चौधरी ने फीता काटकर व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया ।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत चैयरमेन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने फूल मालाओं से किया ।

इस अवसर पर प्रशिक्षण हेतु 37 लड़कियों व महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया । 

संस्था चैयरमेन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने बताया कि निशुल्क सिलाई- कढ़ाई व पार्लर प्रशिक्षण शिविर तीन माह तक चलेगा ।

मुख्य अतिथि प्रमोद चौधरी ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है व जिज्ञासा और अनुशासन प्रशिक्षुओं को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शेर गिरी और संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने किया ।

कार्यक्रम में प्रशिक्षिका प्रभारी टीना चौधरी ने सभी को अनुशासन में रहकर सीखने की हिदायत दी ।

इस अवसर पर जयकुमार गिरि, एडवोकेट अर्जुन गिरि, मुकेश शर्मा, दीपक गिरि, वर्षा, रजनी, रिया, आकांक्षा, तनु शर्मा, पूजा राजपूत, सीमा देवी, शेवी गोस्वामी, साक्षी, तनु व हिमांशी आदि उपस्थित रही ।





Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़