आवारा गोवंशों को पकड़ने की मांग को लेकर निकाली यात्रा

 आवारा गोवंशों को पकड़ने की मांग को लेकर निकाली यात्रा


रिपोर्ट :- सचिन त्यागी



बागपत जिले में आवारा गोवंशों की समस्या को लेकर रालोद ने पैदल यात्रा निकाली है। यात्रा मंगलवार को बमनौली गांव से बडौत तहसील तक पैदल पहुंची और प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग करते हुए एक ज्ञापन दिया।

रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने किसानों के साथ मिलकर मंगलवार को गांव से लेकर तहसील तक यात्रा निकाली। यात्रा का उद्वेश्य प्रशासन को किसानों की समस्या की और आकृषित करना था। यात्रा में बामनौली, दाहा, निरपुडा, टीकरी दोघट, बिजरोल, रंछाड, सिरसली सहित 15 से 20 गांवों के किसान पैदल व ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर पैदल मार्च यात्रा में शामिल हुए और बड़ौत तहसील पहुंचे। पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि आवारा गोवंश खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे है। जिससे किसान कड़ाके की ठंड में खेतों में पहरा देने को मजबूर है, आवारा गोवंशों के कारण सडकों पर हादसे भी बढ़ रहे हैं और कई गांवों में किसानों को टक्कर मारकर घायल किया जा चुका है। लेकिन लगातार शिकायत के जाने के बाद भी जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। इस दौरान यात्रा में काफी संख्या में किसान मौजूद रहा।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़