दत्तनगर में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिलाई केंद्र का उदघाटन
आज गांव दत्तनगर में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिलाई केंद्र का उदघाटन किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लोकेश गिरि व संचालन काजल गोस्वामी ने किया ।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता नरेश राणा, विशिष्ट अतिथि रमेश कुशवाह, अति विशिष्ट अतिथि छात्र नेता सचिन बंसल ने फीता काटकर किया ।
आज केंद्र पर 25 महिलाओं व बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया ।
मुख्य अतिथि ठाकुर नरेश राणा ने कहा कि ये बहुत अच्छा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा चलाया गया है जिससे काफी बालिकाओं और महिलाओं को लाभ मिलेगा व वो सब आत्मनिर्भर बनेंगी । ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन होने से बालिकाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ता है
ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने कहा कि संस्था ने अपना लक्ष्य रखा है कि प्रत्येक माह में एक केंद्र जरूर नया खोला जाएगा जिसके माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलेगी ।
इस अवसर पर ठा० उदयवीर सिंह, टीना चौधरी, पूजा गोस्वामी, वर्षा, शिमलेश, आशा, सरस्वती, सितारा, संध्या, कोमल, मौसम, ऋतु, साक्षी, चंचल, मंजू, वंदना, साहिबा, मुस्कान, छवि, खुशी, डिम्पल, डोली, आशा, करण गोस्वामी, श्रीराम गोस्वामी, बबली गिरि, विकास गोस्वामी व रवि चौधरी आदि उपस्थित रहें ।
Comments
Post a Comment