दो थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक दर्जनो नलकुपों पर चोरी

 दो थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक दर्जनांे नलकुपों पर चोरी


रिपोर्ट:- (सचिन त्यागी )


 बागपत जिले के बालैनी व खेकड़ा थाना क्षे़त्र में चोरों ने दो दर्जन से अधिक नलकुपों पर चोरी की है। लाखों रूपये के सामान चारी किये गये। आठ ट्रांसफार्मर सहित नलकुपों से स्टाटर्र व बिजली के केवल काट लिये गये।


सर्दी का समय आते ही बागपत जिले में चोर सक्रिय हो गये है। चोरों ने तीन दिन में खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर व निरोजपुर एम्मा बागपत के निरोजपुर गर्जर, बालैनी के डौलचा सहित कई गांवों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने डौलचा गांव के जंगल में बृहस्पतिवार की रात आठ ट्रांसफार्मर पर धावा बोला, जिनमें से कीमती सामान चोरी कर लिया गया। किसान हरबीर का कहना है कि पिछले दो महीनों में 25 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। कुछ दिन पहले चोरों ने पुरा महादेव, हरियाखेड़ा, बुड़सैनी, नवादा समेत कई गांवों के जंगल में लगे ट्रांसफार्मर को निशाना बनाकर चोरी किया था। वही खेकड़ा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में एक दर्जन से अधिक नलकुपों पर लाखों के बिजली उपकरण चोरी हो चुकी है। किसानों का कहना है जंगल में दो चार नलकुप ही बचे है। जिन पर चोरी नहीं हुई जबकि सभी नलकुपों पर चोरी हो चुकी है। एसपी नीरज कुमार जादौन का कहना है कि पुलिस गस्त को सक्रिय रहने के निर्देश दिये गये है। पुलिस कर्मीयों को डयूटी चोकियों पर चेकिन के लिए कहा गया है। जल्द ही चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़