स्कूल के गेट पर कब्जा मामले में लेखपाल कर रहा गुमराह

 स्कूल के गेट पर कब्जा मामले में लेखपाल कर रहा गुमराह 

बागपत जिले के रटौल गांव में सरकारी विद्यालय का गेट बंद कर बनायी जा रही मस्जिद मामले में लेखपाल पर गुमराह करने का आरोप लगा है। आरोप है कि बुधवार को जांच के लिए पहुंची एसडीएम को मुस्लिम समुदाये के लोगों ने गुमराह कर भेज दिया। 

हिन्दु जागरण मंच द्वारा टवीट कर शिकायत की गयी थी कि मुश्लिम बहुल्य गांव रटौल में बस स्टैंड पर सरकारी स्कूल के गेट को बंद कर दिया गया है। गेट बंद कर उस पर मस्जिद बनायी जा रही है। सरकारी स्कूल के गेट पर कब्जे की शिकायत के बाद उपजिलाधिकारी खेकड़ा ने मौके पर जाकर जांच की है। उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने मौके पर पहुंचकर लेखपाल से जानकारी ली। साथ ही गांव के मुस्लिम लोगों से बात कर जांच की बात कही है। 

लेखपाल पर गुमराह करने का आरोप 

गांव के दुसरे पक्ष के लोगांे का कहना है कि जो भी अधिकारी यहां जांच के लिए आते है लेखपाल उनको गुमराह कर देते है। जमीन सरकारी है जिस पर मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। लेखपाल को विश्वास में लेकर गलत तथ्य दिये जा रहे है। सरकारी विद्यालय का गेट सरकारी भूमि पर बना है। लेकिन मुस्लिम समुदाय यहां मस्जिद का विस्तार कर उस पर कब्जा कर रहा है। जिस मस्जिद को बरसों पुरानी बताया गया है। वह कुछ वर्ष पूर्व निर्माण की गयी थी जिस पर विवाद भी हुआ था और मारपीट हुई थी। आरोप है गांव मुस्लिम बहुल्य है इसलिए यहां कोई विरोध में बोलता नहीं है। 

उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने बताया कि संबंधित विभाग के अभिलेखों की जांच कराकर रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़