आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को हिंदू संगठन के लोगों ने एक लव जिहाद के केस में खेकड़ा थाने का घेराव व परिजनों से मुलाकात की| वीरांगना वाहिनी की प्रांत मंत्री प्रियंका आर्य ने कहा कि विधर्मी के द्वारा इस तरह का कृत्य करना हमारे धर्म को चोट पहुंचाना है जिसका हम हमेशा विरोध करेंगे, और अपने धर्म को बचाने के लिए हर तरह के रास्ते अपनाएंगे| हिंदूवादी देवेंद्र सिरोही ने कहां कि अगर 4 दिनों के अंदर हमारी बेटी घर नहीं आती है तो मंगलवार को भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे| इस मौके पर सुशील त्यागी , सत्यवीर ठाकुर, अशोक शर्मा, सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा, पूर्व नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र, कुंदन लाल, डॉ अंकित, नरेंद्र आर्य, कपिल शर्मा, सनी गुप्ता, अंकित, अमित , आयुष जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।
मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस
मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस दिल्ली से नोएडा सेक्टर-142, समयपुर बादली से कुंडली व कुंडली से सोनीपत के लिए बनाए जाएंगे कॉरिडोर,बागपत फिर छुटा नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी एनसीआर में और मजबूत होगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने काम तेजी से शुरू कर दिया है। तीन नए कॉरिडोर तैयार करने के लिए मेट्रो टोपोग्रॉफी (स्थलाकृतिक) सर्वे कराएगी। इसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है। यह कॉरिडोर दिल्ली से नोएडा सेक्टर-142, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत के लिए बनाए जाऐंगे। इन कॉरिडोर निर्माण हो जाने से नोएडा में मेट्रो की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। साथ ही दिल्ली से सोनीपत के लिए आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि सोनीपत में पहली बार मेट्रो की सेवा शुरू होगी। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, टोपोग्रॉफी सर्वे की मदद से तीनों कॉरिडोर के लिए व्यावहारिकता का अध्ययन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। निविदा आवंटित होने के बाद 12 महीने में कार्य पुरा करना है। इसके बाद डीएमआरसी निर्माण से संबंधित आगे की प्रक्रिया श...
Comments
Post a Comment