आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को हिंदू संगठन के लोगों ने एक लव जिहाद के केस में खेकड़ा थाने का घेराव व परिजनों से मुलाकात की| वीरांगना वाहिनी की प्रांत मंत्री प्रियंका आर्य ने कहा कि विधर्मी के द्वारा इस तरह का कृत्य करना हमारे धर्म को चोट पहुंचाना है जिसका हम हमेशा विरोध करेंगे, और अपने धर्म को बचाने के लिए हर तरह के रास्ते अपनाएंगे| हिंदूवादी देवेंद्र सिरोही ने कहां कि अगर 4 दिनों के अंदर हमारी बेटी घर नहीं आती है तो मंगलवार को भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे| इस मौके पर सुशील त्यागी , सत्यवीर ठाकुर, अशोक शर्मा, सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा, पूर्व नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र, कुंदन लाल, डॉ अंकित, नरेंद्र आर्य, कपिल शर्मा, सनी गुप्ता, अंकित, अमित , आयुष जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।
दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़
बागपत:- आज मंगलवार दिनांक 24.06.25 को CTI राज रत्न के नेतृत्व में 10 टिकट चैकर व 17 सुरक्षा बलों के जवानों ने रेल गाड़ी संख्या 64025 व 14306 में बड़ौत तक बिना टिकट यात्रियों के चालान किए 220 बिना टिकट यात्रियों से 62000 रुपया वसूले गए व टिकट चेकिंग देख कर बिना टिकट यात्री अपना सामान छोड़ कर भाग गए व बागपत रेलवे स्टेशन पर पहली बार टिकट खिड़की पर भारी भीड़ उमड़ी। दिल्ली शामली रेललाईन दोहरीकरण मुहिम के लीडर व अग्रवाल मित्र मंडल के सचिव अनुज बंसल से हुई वार्ता में रेलवे का कहना है कि दिल्ली शामली रेलमार्ग उनके मुख्य एजेंडे में है वह इस रेल मार्ग पर सुबह शाम दोनों समय भारी मात्रा में सुरक्षा बलों के साथ व्यापक सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। गौरतलब है कि बीते दिनों से दिल्ली शामली रेललाईन दोहरीकरण मुहिम के लीडर अनुज बंसल,यशवीर सिंह ,हर्ष शर्मा एडवोकेट, रूपिन तोमर,विजेंद्र बैसैतिया,विक्की वत्स,अनुज कुमार, डीपीएस पँवार,रामनिवास वर्मा,डॉ नवाब सैफ़ी लगातार दोहरीकरण के मुद्दे के साथ साथ ट्रैक पर चेकिंग अभियान की भी मांग कर रहे हैं क्योंकि हाल ही में इस ट्रैक पर ट्रेन में दो हत्याएं हो चुकी है...
Comments
Post a Comment