आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को हिंदू संगठन के लोगों ने एक लव जिहाद के केस में  खेकड़ा थाने का घेराव व परिजनों से मुलाकात की| वीरांगना वाहिनी की प्रांत मंत्री प्रियंका आर्य ने कहा कि विधर्मी के द्वारा इस तरह का कृत्य करना हमारे धर्म को चोट पहुंचाना है जिसका हम हमेशा विरोध करेंगे, और अपने धर्म को बचाने के लिए हर तरह के रास्ते अपनाएंगे| हिंदूवादी देवेंद्र सिरोही ने  कहां कि  अगर 4 दिनों के अंदर हमारी बेटी घर नहीं आती है तो मंगलवार को भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे| इस मौके पर सुशील त्यागी , सत्यवीर ठाकुर, अशोक शर्मा, सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा, पूर्व नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र, कुंदन लाल, डॉ अंकित, नरेंद्र आर्य, कपिल शर्मा, सनी गुप्ता, अंकित, अमित , आयुष जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।




Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़