खेकड़ा नगर मेरठ बस सेवा की बाट जोहता, जनप्रतिनिधि विफल

  खेकड़ा। खेकड़ा से मेरठ के लिए चलने वाली सीधी बस सेवा एक बार बंद होने के बाद फिर शुरू आ रहे हैं। नहीं हो सकी। नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का निदान कराए जाने की मांग की है।


खेकड़ा नगर में रेलवे रोड पर कोतवाली के पास बस स्टॉप बना हुआ है। वहां से मेरठ के लिए दिन भर प्रति घंटे सीधी बस चलती थी। वाया ढिकौली, पिलाना के रास्ते बागपत अड्डे तक आवागमन का सरल साधन थीं। लेकिन बस सेवा पिछले पांच वर्ष से बंद पड़ी है।


सीधी बस न होने के कारण यात्रियों को मेरठ जाने के लिए पहले बागपत जाना पड़ता है और करीब 13 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद मेरठ के लिए बस पकड़नी पड़ती है। लगातार मेरठ के लिए सीधी बस लोगों ने बस सेवा शुरू कराने की मांग की


सेवा शुरू कराने की मांग करते नगरवासी मोनू यादव, विक्की यादव, गौरव यादव,अमित झा,नितिन सिंघल,आयुष जैन,सन्दीप प्रजापति, अंकुश जैन,आदेश धामा, रविन्द्र धामा,रामनिवास वर्मा,प्रदीप गोस्वामी, प्रदीप धामा ,विजय अहलावत,अंकित राजपूत,अंतरराष्ट्रीय चित्रकार सुमित शर्मा, अश्वनी कौशिक,सत्यम शर्मा,अनुज कौशिक,आकाश जैन,दीपक शर्मा,रोशनकुमार,आदि का कहना है कि बागपत जनपद बनने के बाद भी मेरठ की उपयोगिता कम नहीं हुई है। पूर्व में खेकड़ा के भी जिला मुख्यालय रहे मेरठ में खेकड़ा क्षेत्र के परिवारों की रिश्तेदारियां भी बहुत अधिक हैं। आज भी कमिश्नरी मेरठ ही है और चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध खेकड़ा क्षेत्र के दर्जन भर महाविद्यालयों के छात्रों को प्रवेश पत्र, अंक तालिका आदि कार्यों के लिए लगातार मेरठ जाना पड़ता है।


लोग भिन्न भिन्न किताबें, खेलकूद का सामान लाने के लिए दुकानदारों को मेरठ के बाजारों से माल उठाना होता है। ऐसे में बस सेवा बंद होने से क्षेत्र के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी अजय कुमार का कहना है कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर जल्दी ही नगरवासियों की समस्या का निदान कराया जाएगा।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़