Posts

Showing posts from January, 2023

थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज 24 का निस्तारण

Image
 थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज 24 का निस्तारण  रिपोर्ट - सचिन त्यागी  बागपत जिले में शनिवार को सभी थानों पर लगाए गये थाना दिवस पर 54 शिकायते दर्ज की गयी है। इस दौरान मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन देखने को मिला है। 54 में से 24 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है।  मुख्यमंत्री योगीआदित्यानाथ के सख्त निर्देशों के बाद बागपत जिले में पुलिस व प्रशासन हरकत में आ गया है। कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री के आदेशांे को लेकर प्रशासन ने लेखपाल, बीट कांस्टेबल, चैकीदार व वीडीओं की एक बैठक पुलिस लाईन में बुलाई थी जिसमें सभी लेखपालों बीट कांस्टेबल, चैकीदारों व वीडीओं की टीम बनाकर काम करने के लिए कहा गया था और राजस्व संबंधित मामलों को निबटाने के निर्देश दिये गये थे। शनिवार को जिले भर के 11 थानों पर थाना दिवस का आयोजन किया गया। इन सभी थानों पर 54 शिकायते दर्ज की गयी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मिलकर इन शिकायतों पर गंभीरता से काम किया। मौके पर ही 24 शिकायतों को निस्ताण किया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि जो टीम बनायी गयी थी सभी ने काम किया है। मौके पर सभी अधिकारी मौजूद थे...

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संयुक्त परिवार पर दिया जोर

Image
 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने संयुक्त परिवार पर दिया जोर  रिपोर्ट - सचिन त्यागी  बागपत जिले के संघ कार्यालय खेकड़ा द्वारा शनिवार को खेकड़ा नगर में कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में देश सेवा रहे कार्यकताआंे ने अपने विचार रखे। गोष्ठी में देश को प्रगति की और ले जाने व संयुक्त परिवार को बचाने पर चर्चा की गयी।  देश की अखंडता और संस्कृति बचाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ परिवार ने शनिवार को खेकड़ा नगर के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में गोष्ठी आयोजित की थी। इस गोष्ठी मंे क्षेत्र के सेवानिवृत्त, वर्तमान डॉक्टर, अध्यापक, इंजीनियर, प्रोफेसर अधिवक्ता, सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसायी कार्यकर्ता एवं जिला कार्यकारिणी गतिविधि संयोजक सहित खण्ड में रहने वाले कार्यकर्ता व खंड कार्यकारिणी गतिविधि संयोजक कार्यकर्ता शामिल किये गये थे। गोष्ठी का उद्धेश्य भारतीय संस्कृति और प्रबुद्धता को बचाना था। गोष्ठी में आत्मनिर्भर भारत और संयुक्त परिवार को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और प्रण लिया की हम देश के लिए कार्यकरेंगे और अपने परिवार को बचाएगें। मु...

नेताजी की जयंती पर तीन घंटे मानव श्रृंखला बनाकर खड़े रहे छा़त्र

Image
 नेताजी की जयंती पर तीन घंटे मानव श्रृंखला बनाकर खड़े रहे छा़त्र रिपार्ट :- सचिन त्यागी                                               नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती पर सोमवार को सड़क सुरक्षा का संदेश देने के लिए मानव श्रंृखला बनायी गयी। जिसमें हजारों स्कूली छात्रों के साथ विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। एक साथ हजारों लोगों ने यातायात नियमों के पालन की शपथ ली।  बागपत जिले में सोमवार को प्रशासन ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती यातायात जागरूता के रूप में मनायी है। प्रशासन द्वारा 23 किमी लम्बी मानव श्रंखला बनाकर एक बड़ा संदेश दिया गया है। सुबह नौ बजे से मानव श्रंखला बनाने के लिए स्कूली बच्चें सड़क पर पहुंच गये और मानव श्रंृखला बनायी। करीब एक बजे जिलाधिकारी राजकमल यादव, एसपी नीरज कुमार जादौन, एडीएम, एएसपी आदि ने मवीकला पहंुचकर मानव श्रृंखला का शुभारंभ किया। मवीकलां गांव से लेकर शाहपुर बड़ौली के माउंट लिटरा स्कूल तक करीब 23 किमी तक यह मान...

शिक्षा में क्रांति लाने वाले अमन को मिलेगा गुरु शिरोमणि अवार्ड

Image
 शिक्षा में क्रांति लाने वाले अमन को मिलेगा गुरु शिरोमणि अवार्ड। रिपोर्ट:संस् बागपत। देशभर में शिक्षक समाज के उत्थान और शिक्षा जगत में क्रांति को लेकर कार्य कर रहे पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया ने देशभर से शिक्षाविदों और समाज सुधारकों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरु शिरोमणि अवार्ड से विभूषित करने की घोषणा की जिसमें बागपत जनपद से नेहरू युवा केन्द्र बागपत के वॉलंटियर अमन कुमार का चयन किया गया है। उनके द्वारा उड़ान युवा मंडल के अंतर्गत तकनीकी शिक्षा और नवाचार को बढ़ावा देकर युवा सशक्तिकरण की दिशा में अभिनव कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पूर्व में व्यक्तिगत विकास को शिक्षा पाठ्यक्रम में शामिल करने के सफल प्रयास किए है।  गौरतलब है कि उड़ान यूथ क्लब ट्यौढी के अध्यक्ष के रूप में अमन द्वारा हॉल ही में यूथ लीड जी-20 फैलोशिप भी लॉन्च की गई जिसके माध्यम से वह जी-20 सदस्य देशों के युवाओं को - भारत की अध्यक्षता में जी-20 की संभावनाएं विषय पर एक मंच पर लेकर आएंगे और उनके विचारों से जी-20 सचिवालय को भी अवगत कराएंगे। वहीं उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठन हंड्रेड के एंबेसडर के रूप म...

बिजली के तारों में झुलसा लाईनमैन, एसएसओ पर लापरवाई का आरोप

Image
 बिजली के तारों में झुलसा लाईनमैन, एसएसओ पर लापरवाई का आरोप रिपोर्ट:- सचिन त्यागी बागपत जिले में विद्युत लाइन ठीक कर रहा लाइनमैन करंट े से झुलस गया। परिजनों ने गंभीर हालत में लाइनमैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के परिजनों ने किरठल बिजली घर के एसएसओ पर शटडाउन के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू करने का आरोप लगाया। किरठल गांव निवासी नयीम किरठल स्थित बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन है। नयीम के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह वह किरठल गांव के जंगल की हाइटेंशन विद्युत लाइन ठीक करने के लिए गया था। उसने बिजलीघर के एसएसओ से फोन पर शटडाउन लिया। एसएसओ ने कहा कि शटडाउन दे दिया। इसके बाद  विद्युत लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढा कर लाइनमैन ने जैसे ही बिजली के तार को हाथ से पकडा तभी तार मे बिजली होने से लाईनमैन को कंरट लग गया। कंरट लगने से वह गंभीर रूप से बिजली से झुलस गया और नीचे आ गिरा। परिजनों ने लाइनमैन को निजी अस्पताल शामली में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।घायल लाइनमैन के परिजनों ने बिजली विभाग के एसएसओ के खिलाफ हंगामा किया ओर एसएसओ पर लापरवाही से विद्युत सप्लाई छोड़...

चकबंदी अधिकारियों को डीएम की फटकार

Image
 चकबंदी अधिकारियों को डीएम की फटकार रिपार्ट :- सचिन त्यागी  चकबंदी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को चकबदी अधिकारियों को फटकार लगायी है और किसानों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी राज कमल यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने कहा चकबंदी के जो मामले कोर्ट में लंबित चल रहे हैं उन्हें त्वरित गति के साथ गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने चकबंदी के मामले में अनावश्यक रूप से पीड़ितोें को परेशान करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने चकबंदी प्राधिकारियों को जनपद बागपत में प्रचलित चकबन्दी प्रक्रियाओं के अंतर्गत विचाराधीन ग्रामों बामनौली एवं बरनावा की चकबंदी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के  निर्देश दिये । जिलाकाकारी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन सम्यक पूर्वक कराने के भी निर्देश दिये है। बैठक में राजेश कुमार देवरार बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी बागपत, अवनीशपाल शर्मा चकबन्दी अधिकारी बागपत तथा कु...

आवारा गोवंशों को पकड़ने की मांग को लेकर निकाली यात्रा

Image
 आवारा गोवंशों को पकड़ने की मांग को लेकर निकाली यात्रा रिपोर्ट :- सचिन त्यागी बागपत जिले में आवारा गोवंशों की समस्या को लेकर रालोद ने पैदल यात्रा निकाली है। यात्रा मंगलवार को बमनौली गांव से बडौत तहसील तक पैदल पहुंची और प्रशासन को अपनी समस्या से अवगत कराते हुए समाधान की मांग करते हुए एक ज्ञापन दिया। रालोद के पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने किसानों के साथ मिलकर मंगलवार को गांव से लेकर तहसील तक यात्रा निकाली। यात्रा का उद्वेश्य प्रशासन को किसानों की समस्या की और आकृषित करना था। यात्रा में बामनौली, दाहा, निरपुडा, टीकरी दोघट, बिजरोल, रंछाड, सिरसली सहित 15 से 20 गांवों के किसान पैदल व ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर पैदल मार्च यात्रा में शामिल हुए और बड़ौत तहसील पहुंचे। पूर्व विधायक वीरपाल राठी ने कहा कि आवारा गोवंश खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे है। जिससे किसान कड़ाके की ठंड में खेतों में पहरा देने को मजबूर है, आवारा गोवंशों के कारण सडकों पर हादसे भी बढ़ रहे हैं और कई गांवों में किसानों को टक्कर मारकर घायल किया जा चुका है। लेकिन लगातार शिकायत के जाने के बाद भी जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं ह...

बिहार के शिक्षा मंत्री पर कानूनी कार्रवाई की मांग

Image
 बिहार के शिक्षा मंत्री पर कानूनी कार्रवाई की मांग रिपोर्ट :-सचिन त्यागी   बिहार के शिक्षा मंत्री का बागपत जिले में विरोध हुआ है। हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने बिहार के शिक्षा मंत्री के ब्यान पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने रामचरित्रमानस धार्मिक ग्रन्थ को नफरती ग्रन्थ बताने का विरोध किया है। ब्यान के खिलाफ देश की महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। रामचरित्रमानस धार्मिक ग्रन्थ को नफरती ग्रन्थ बताने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री की नफरत की आग बागपत तक पहुंच गयी है बागपत में ब्यान के खिलाफ धरना प्रदर्शन किये गये है। बड़ौत से लेकर खेकड़ा तक इसका विरोध जताया गया है। हिंदू जागरण मंच के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नितिन जैन ने बताया की शिक्षा मंत्री के विवादित बयान का मकसद तुष्टीकरण है। अपने बयान के लिए वह अविलंब माफी मांगें। प्रभु राम को किसी जाति से नहीं जोड़ना चाहिए। शिक्षा मंत्री इस तरह के घटिया बयानबाज़ी से समस्त हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई है। कहा है कि इस तरह की टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रामचरित मानस भारतीय संस्कृति का स्वरूप और देश का गौर...

घर मे घुसकर बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 साल की सजा सुनाई

Image
 घर मे घुसकर बालिका से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 3 साल की सजा सुनाई बागपत:- जनपद न्यायालय के पोकसो एक्ट की विशेष न्यायाधीश श्रीमती शैलजा राठी ने खुली अदालत में सुनाया फैसला। दोषसिद्ध दीपक सत्र परीक्षण संख्या 42 / 2016, मुकदमा अपराध संख्या 39 / 2016, थाना बालैनी, जिला बागपत अन्तर्गत धारा 452 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत 03 वर्ष के कठोर कारावास तथा 5,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न होने की दशा में अभियुक्त को 03 माह का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा। दोषसिद्ध दीपक को धारा 323 भा०दं०सं० के अन्तर्गत 06 माह के कठोर कारावास तथा 500 /- रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न होने की दशा में अभियुक्त को 01 माह का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा। दोषसिद्ध दीपक को धारा 8 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत 03 वर्ष के कठोर कारावास तथा 5,000/- रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा न होने की दशा में अभियुक्त को 03 माह का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा। सभी सजायें साथ-साथ चलेगी। जेल में बितायी गयी अवधि उक्त सजा में समायोजित की जायेगी। अर्थ...