चकबंदी अधिकारियों को डीएम की फटकार

 चकबंदी अधिकारियों को डीएम की फटकार


रिपार्ट :- सचिन त्यागी 


चकबंदी समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी ने मंगलवार को चकबदी अधिकारियों को फटकार लगायी है और किसानों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये है।

जिलाधिकारी राज कमल यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने कहा चकबंदी के जो मामले कोर्ट में लंबित चल रहे हैं उन्हें त्वरित गति के साथ गुणवत्ता के साथ निस्तारित करें। जिलाधिकारी ने चकबंदी के मामले में अनावश्यक रूप से पीड़ितोें को परेशान करने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को फटकार लगायी। जिलाधिकारी ने चकबंदी प्राधिकारियों को जनपद बागपत में प्रचलित चकबन्दी प्रक्रियाओं के अंतर्गत विचाराधीन ग्रामों बामनौली एवं बरनावा की चकबंदी प्रक्रियाओं को पूर्ण कराने के  निर्देश दिये । जिलाकाकारी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पारित आदेशों का अनुपालन सम्यक पूर्वक कराने के भी निर्देश दिये है। बैठक में राजेश कुमार देवरार बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी बागपत, अवनीशपाल शर्मा चकबन्दी अधिकारी बागपत तथा कुँवर महोम्मद अब्दुल्ला सहायक चकबन्दी अधिकारी बड़ौत उपस्थित रहे।

 महोम्मद अब्दुल्ला सहायक चकबन्दी अधिकारी बड़ौत उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़