बिजली के तारों में झुलसा लाईनमैन, एसएसओ पर लापरवाई का आरोप
बिजली के तारों में झुलसा लाईनमैन, एसएसओ पर लापरवाई का आरोप
रिपोर्ट:- सचिन त्यागी
बागपत जिले में विद्युत लाइन ठीक कर रहा लाइनमैन करंट े से झुलस गया। परिजनों ने गंभीर हालत में लाइनमैन को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल के परिजनों ने किरठल बिजली घर के एसएसओ पर शटडाउन के बाद भी बिजली आपूर्ति शुरू करने का आरोप लगाया।
किरठल गांव निवासी नयीम किरठल स्थित बिजलीघर पर संविदा लाइनमैन है। नयीम के परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह वह किरठल गांव के जंगल की हाइटेंशन विद्युत लाइन ठीक करने के लिए गया था। उसने बिजलीघर के एसएसओ से फोन पर शटडाउन लिया। एसएसओ ने कहा कि शटडाउन दे दिया। इसके बाद विद्युत लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढा कर लाइनमैन ने जैसे ही बिजली के तार को हाथ से पकडा तभी तार मे बिजली होने से लाईनमैन को कंरट लग गया। कंरट लगने से वह गंभीर रूप से बिजली से झुलस गया और नीचे आ गिरा। परिजनों ने लाइनमैन को निजी अस्पताल शामली में भर्ती कराया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।घायल लाइनमैन के परिजनों ने बिजली विभाग के एसएसओ के खिलाफ हंगामा किया ओर एसएसओ पर लापरवाही से विद्युत सप्लाई छोड़ने का आरोप लगाया। बिजलीघर के जेई तेजप्रताप राव ने बताया कि लाइनमैन ने शटडाउन लिया था लेकिन एसएसओ ने खेत की लाइन का शटडाउन न देकर गाँव की लाइन का शटडाउन दे दिया।
Comments
Post a Comment