Posts

Showing posts from December, 2022

खेकड़ा कोतवाली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

Image
खेकड़ा: जनपद बागपत के खेकड़ा कोतवाली में आज मंगलवार दोपहर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आने वाले निकाय चुनाव सम्बंधित भी चर्चा की गई और एसओ वीरेंद्र सिंह राणा ने किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को तुरन्त पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी ने एडवोकेट हर्ष शर्मा नगर महामंत्री भाजपा एवं जिला बार एसोसिएशन बागपत एग्जीक्यूटिव मेम्बर के आग्रह पर नगर में जल्द ही वन वे व्यवस्था ताँगा स्टैंड पांडव पुलिया यादव चौक भूमिया से बिजलीघर होते हुए एवं भारी वाहन ट्रक आदि सुबह से शाम 5 बजे तक प्रतिबंधित कर सुचारू करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा,आदेश धामा उपाध्यक्ष भाजपा,दीपक शर्मा प्रधान रामलीला कमेटी,अजय शर्मा,नितिन सिंघल जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा,अंकित जैन आदि गणमान्य लोग मौजद रहे।

बागपत के फखरपुर में घर से लापता बच्चे का खेत में दबा मिला शव

Image
 बागपत में घर से लापता बच्चे का खेत में दबा मिला शव बागपत, 20 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र से करीब पांच दिन पहले गायब हुआ सात साल के बच्चे शौर्य का शव एक खेत से बरामद हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक विजय चौधरी ने आज शाम उन जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गत 15 दिसंबर गुरुवार की शाम को खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव से सोहनवीर का इकलौता बेटा शौर्य ट्यूशन से घर लौटते हुए गांव में ही बँक्वेट हाल के पास से लापता हो गया था। बच्चे की तलाश में शनिवार को एडीजी राजीव सभरवाल व आइजी प्रवीण कुमार ने भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर शौर्य के परिजनों से बात की थी। उन्होंने परिजनों को बच्चे की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया था।  पुलिस उपाधीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को शौर्य का शव गांव के ही जंगल में अशोक के खेत में एक गड्ढे में दबा हुआ मिला। बच्चे का शव मिलने से गांव व परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बच्चे की हत्या मृतक के चाचा ने ही रूपयों के लेनदेन को लेकर की थी।उन्होंने बताया कि ...

डूंडाहेड़ा में चल रही अवैध पॉलीथिन गलाने वाली फैक्टरी

Image
 डूंडाहेड़ा में चल रही अवैध पॉलीथिन गलाने वाली फैक्टरी खेकड़ा:- जनपद बागपत में यूँही प्रदूषण नही फैल रहा है बल्कि इसकी जिम्मेदार वे अवैध फैक्टरियां हैं जो पॉलीथिन को गला कर धड़ल्ले से चल रही है।प्रशासन की नाक के नीचे कई फैक्ट्री धड़ल्ले से संचालित हो रही है जो किसी भी मानक को पूरा नहीं कर रही और क्षेत्र की वायु गुणवत्ता एयर क़्वालिटी इंडेक्स को भी नीचे गिरा रही है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां खेकड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम डूंडाहेड़ा में एक फैक्ट्री पॉलीथिन को फूँककर कच्चा माल तैयार कर रही है और क्षेत्र में बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैला रही है।इस संदर्भ में डूंडाहेड़ा ग्राम प्रधान रुचि त्यागी पति लोकेंद्र त्यागी ,पूर्व प्रधान मनोज त्यागी, एडवोकेट हर्ष शर्मा मण्डल महामंत्री भाजपा,एडवोकेट अभिषेक शर्मा बीडीसी सदस्य,एडवोकेट समोद पँवार एसडीएम खेकड़ा से फैक्टरी पर तत्काल सील लगवाने के लिए मिले और एसडीएम महोदया ने ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

आरटीआई से संतोषजनक नहीं मिल रही सूचना

Image
 आरटीआई: संतोषजनक नहीं मिल रही सूचना। – आवेदक ने बागपत में कौशल विकास मिशन से संबंधित मांगी थी जानकारी। – जनपद बागपत के स्थान पर जनपद मेरठ की सूचना भेजकर की गई खानापूर्ति। बागपत। सूचना के अधिकार के अंतर्गत कौशल विकास मिशन से संबंधित मांगी गई एक सूचना के लिए प्रार्थी को दफ्तरों के चक्कर लगाने के बावजूद संतोषजनक जवाब नहीं मिला और प्राप्त जवाब में बागपत जनपद से संबंधित जानकारी देने के बजाय मेरठ जनपद की जानकारी प्रेषित कर औपचारिकता की गई। यह प्रकरण हुआ है बागपत के आरटीआई एक्टिविस्ट अमन कुमार के साथ जिसने 14 नवंबर को ऑनलाइन आरटीआई पंजीकरण संख्या - एसडीएमडीएल/आर/2022/60031 के माध्यम से जनपद बागपत में संचालित कौशल विकास केंद्रों, नियुक्त प्रशिक्षकों, संचालनकर्ताओ, लाभार्थियों की सूची, निर्धारित लक्ष्य, लाभार्थियों को रोजगार आदि से संबंधित जानकारी मांगी थी।  अमन ने बताया कि मांगी गई सूचना में उनको जनपद बागपत के बजाय जनपद मेरठ की सूचना प्रेषित की गई जिससे वो असंतुष्ट है और इस प्रकरण की प्रथम अपीलीय प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के समक्ष अपील दायर करेंगे। बता दे कि पूर्व में ...

जैन समाज ने अंजली जैन को किया साध्वी दीक्षा का तिलक

Image
 जैन समाज ने अंजली जैन को किया साध्वी दीक्षा का तिलक रिपोर्ट ( सचिन त्यागी ) जैन स्थानक मंडी में आयोजित समारोह में स्थानकवासी जैन समाज के प्रमुख पदाधिकारियों एवं श्रद्धालुओं के समक्ष जैन साध्वी मानवी महाराज के सानिध्य में वैरागन अंजलि जैन की केसर तिलक रस्म आयोजित की गई ! आगामी एक जनवरी 2023 को मेरठ में अंजलि जैन की जैन साध्वी सन्यास दीक्षा का कार्यक्रम घोषित है, उसी क्रम में आज यहां पर जैन समाज बड़ौत की ओर से अंजलि जैन का स्वागत एवं तिलक का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर जैन साध्वी मानवी श्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैन साधु जीवन अंगीकार करना बच्चों का खेल नहीं है। जैन साधु दीक्षा के उपरांत अपने संपूर्ण जीवन नंगे पांव पैदल संपूर्ण देश में विचरण कर जैन धर्म और भगवान महावीर के संदेश को फैलाने का काम करते हैं। उनकी जीवनशैली तप त्याग एवं कठोर संयम के नियमों से बंधी होती है, वैरागी अंजलि जैन का यह  संकल्प प्रेरणादायक है! ऑल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस के उत्तर प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष डॉ अमित राय जैन ने कहां की जैन समाज बहन के आगामी जीवन हेतु...

बागपत पुलिस ने पकड़ी गांजा की तस्करी व सट्टेबाजी, पांच हिरासत में

Image
 बागपत पुलिस ने पकड़ी गांजा की तस्करी व  सट्टेबाजी, पांच हिरासत में रिपोर्ट  ( सचिन त्यागी) बागपत कोतवाली शहर में गांजा की तस्करी करने वाले व सट्टा खेलने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जिनके पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा व 92 हजार रुपये बरामद किए गए है।   बागपत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। कोतवाल प्रभारी संजय कुमार ने बताया चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आ रहे थे। उनको रोककर चेकिंग की गई तो  उनके पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा 61000 रुपये बरामद किए है।  तीनों आरोपी शामली और गाजियाबाद के रहने वाले है। जिनके नाम फरमान पुत्र नोमान शामली, शादाब पुत्र एहतेशाम शामली व सलीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी गाजियाबाद है।  मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है वहीं नगर में सट्टा खिला रहे दो आरोपियों जीशान पुत्र इस्लाम, फहरहान पुत्र इस्लाम निवासी बागपत को भी हिरासत में लिया गया है। जिनके कब्जे से 31000 रुपये व सट्टा पर्ची बरामद की...

दत्तनगर में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिलाई केंद्र का उदघाटन

Image
 आज गांव दत्तनगर में चौ० हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा सिलाई केंद्र का उदघाटन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान लोकेश गिरि व संचालन काजल गोस्वामी ने किया । मुख्य अतिथि भाजपा नेता नरेश राणा, विशिष्ट अतिथि रमेश कुशवाह, अति विशिष्ट अतिथि छात्र नेता सचिन बंसल ने फीता काटकर किया ।  आज केंद्र पर 25 महिलाओं व बालिकाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया । मुख्य अतिथि ठाकुर नरेश राणा ने कहा कि ये बहुत अच्छा कार्यक्रम ट्रस्ट द्वारा चलाया गया है जिससे काफी बालिकाओं और महिलाओं को लाभ मिलेगा व वो सब आत्मनिर्भर बनेंगी । ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन होने से बालिकाओं में आत्मविश्वास भी बढ़ता है ट्रस्ट के चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने कहा कि संस्था ने अपना लक्ष्य रखा है कि प्रत्येक माह में एक केंद्र जरूर नया खोला जाएगा जिसके माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायता मिलेगी । इस अवसर पर ठा० उदयवीर सिंह, टीना चौधरी, पूजा गोस्वामी, वर्षा, शिमलेश, आशा, सरस्वती, सितारा, संध्या, कोमल, मौसम, ऋतु, साक्षी, चंचल, मंजू, वंदना, साहिबा, मुस्कान, छवि, खुशी, डिम्पल, डोली, आशा, करण गोस्वामी,...

जमीनी कब्जों की शिकायतों को लेकर आयुक्त नाराज

Image
 जमीनी कब्जों की शिकायतों को लेकर आयुक्त नाराज  रिपोर्ट ( सचिन त्यागी ) बागपत सम्पूर्ण तहसील दिवस में पहंुची मंडल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने जन शिकायतों को सुना। इस दौरान उनके पास अधिकांश शिकायते जमीनी कब्जों को लेकर पहुंची। जिसमें सरकारी भूमि पर कब्जे व निजि मामले थे। आयुक्त ने जिलाधिकारी को सभी जमीनी मामलों को सीध्र निस्तारण करने के निर्देश दिये है। बडौत तहसील दिवस पर 97 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसमें से 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। जनपद बागपत की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया जिसमें मेरठ मंडल मेरठ मंडल आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में तहसील बड़ौत का संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें 97 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया। आयुक्त ने जनमानस की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता  के साथ सुना और प्राप्त शिकायतों के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा उनका निराकरण कराए जाने के लिए भी निर्देशित किया। आयुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे ने बताया की अधिकांश शिकायते जमीनी विवाद को...

दो थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक दर्जनो नलकुपों पर चोरी

Image
 दो थाना क्षेत्रों में चोरों का आतंक दर्जनांे नलकुपों पर चोरी रिपोर्ट:- (सचिन त्यागी )  बागपत जिले के बालैनी व खेकड़ा थाना क्षे़त्र में चोरों ने दो दर्जन से अधिक नलकुपों पर चोरी की है। लाखों रूपये के सामान चारी किये गये। आठ ट्रांसफार्मर सहित नलकुपों से स्टाटर्र व बिजली के केवल काट लिये गये। सर्दी का समय आते ही बागपत जिले में चोर सक्रिय हो गये है। चोरों ने तीन दिन में खेकड़ा क्षेत्र के मुबारिकपुर व निरोजपुर एम्मा बागपत के निरोजपुर गर्जर, बालैनी के डौलचा सहित कई गांवों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने डौलचा गांव के जंगल में बृहस्पतिवार की रात आठ ट्रांसफार्मर पर धावा बोला, जिनमें से कीमती सामान चोरी कर लिया गया। किसान हरबीर का कहना है कि पिछले दो महीनों में 25 से अधिक ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। कुछ दिन पहले चोरों ने पुरा महादेव, हरियाखेड़ा, बुड़सैनी, नवादा समेत कई गांवों के जंगल में लगे ट्रांसफार्मर को निशाना बनाकर चोरी किया था। वही खेकड़ा थाना क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव में एक दर्जन से अधिक नलकुपों पर लाखों के बिजली उपकरण चोरी हो चुकी है। किसानों का कहना है जंगल में दो...

अधिसूचना तिथि से 7 दिवस के भीतर आपत्तियां सुझाव

Image
 अधिसूचना तिथि से 7 दिवस के भीतर आपत्तियां सुझाव रिपोर्ट :- ( सचिन त्यागी ) पंचायत व नगरीय निकाय की अधिसूचना के संबंध में जन सामान्य के द्वारा आपत्तियां दर्ज की जायेगी। जिसके लिए अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 7 दिवस के भीतर लिखित रूप में आपत्तियां और सुझाव जिला अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।  जिला अधिकारी राज कमल यादव जानकारी देते हुए बताया है कि शासन द्वारा निर्गत जनपद की समस्त निकायों के वार्डों के आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जनसामान्य के लिए जिला अधिकारी कार्यालय एवं समस्त नगरीय निकायों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा रहेगी। अधिसूचना के संबंध में जन सामान्य के द्वारा अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 7 दिवस के भीतर लिखित रूप में आपत्तियां सुझाव जिला अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं। उन्होंने  बताया कि केवल उन्हीं आपत्तियों पर विचार किया जाएगा, जो निर्धारित अवधि के भीतर जिला अधिकारी कार्यालय में प्राप्त होंगी।

रश्मि के छह हत्यारों को आजीवन कारावास, जलाकर की थी हत्या

Image
 रश्मि के छह हत्यारों को आजीवन कारावास, जलाकर की थी हत्या  रिपोर्ट (सचिन त्यागी ) बागपत जिले मितली में दहेज के लिए रश्मि की हत्या के दोषियों को अदालत में आजीवन कारावास की सजा दी है। वर्ष 2017 में बहु के घरवालो ने ससुराल पक्ष के छह लोगांे के खिलाफ बागपत कोतवाली में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।  एसपी नीरज कुमार जदौन ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2017 में बागपत कोतवाली पर एक मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें मीतली गांव के एक परिवार पर अपनी बहु को जलाकर हत्या करने का आरोप लगा था। बागपत पुलिस की मोनिटरिंग सेल और अभियोजन पक्ष द्वारा  मुकदमें की पैरवी की गयी। थी। जिला शासकीय अधिवक्ता सुनील पंवार ने बताया कि दो दिसंबर 2017 को काठा गांव निवासी ब्रजपाल ने बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें कहा गया था कि उसने अपनी बेटी रश्मि की शादी मीतली गांव निवासी प्रवेश के साथ की थी। शादी के बाद दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसके बेटी को ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा और उसकी जलाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका के पति प्रवेश, ससुर रामबीर, जेठ प्रवीण, जेठानी सानिया,...

योगिराज में किराए के बहाने मकान लेकर मुस्लिम परिवार ने किया क़ब्ज़ा

Image
 योगिराज में किराए के बहाने मकान लेकर मुस्लिम परिवार ने किया क़ब्ज़ा बागपत:- जनपद के खेकड़ा नगर में यादव परिवार को गुमराह करके मुस्लिम परिवार ने उनके घर पर कब्ज़ा कर लिया। चार महीनों से पीड़ित परिवार खेकड़ा थाने कोतवाली के चक्कर काट रहे हैं। कभी एसपी के यहाँ गुहार लगाते हैं तो कभी क्षेत्राधिकारी के यहाँ महीनों से दर बदर की ठोकर खा रहे हैं लेकिन हल कुछ नहीं निकल रहा है।मुस्लिम परिवार मकान का ताला बंद करके फरार हो गए हैं और समझौते के नाम पर दो लाख व सोने जेवरात की मांग कर रहे हैं । पीड़ितों को जान का खतरा बना हुआ है और झूठे मामले में फँसाने का डर है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के एडवोकेट हर्ष शर्मा मण्डल महामंत्री को इस मामले की जानकारी हुई तो तत्काल अपने दल के साथ कोतवाली प्रभारी से मिले और मामले को जल्द से जल्द निष्पक्ष निस्तारित करने की अपील की वहीं कोतवाली प्रभारी ने भी रविवार को निष्पक्ष निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।