खेकड़ा कोतवाली में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

खेकड़ा: जनपद बागपत के खेकड़ा कोतवाली में आज मंगलवार दोपहर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आने वाले निकाय चुनाव सम्बंधित भी चर्चा की गई और एसओ वीरेंद्र सिंह राणा ने किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को तुरन्त पुलिस को सूचित करने का आग्रह किया।पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय चौधरी ने एडवोकेट हर्ष शर्मा नगर महामंत्री भाजपा एवं जिला बार एसोसिएशन बागपत एग्जीक्यूटिव मेम्बर के आग्रह पर नगर में जल्द ही वन वे व्यवस्था ताँगा स्टैंड पांडव पुलिया यादव चौक भूमिया से बिजलीघर होते हुए एवं भारी वाहन ट्रक आदि सुबह से शाम 5 बजे तक प्रतिबंधित कर सुचारू करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा,आदेश धामा उपाध्यक्ष भाजपा,दीपक शर्मा प्रधान रामलीला कमेटी,अजय शर्मा,नितिन सिंघल जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा,अंकित जैन आदि गणमान्य लोग मौजद रहे।