बागपत पुलिस ने पकड़ी गांजा की तस्करी व सट्टेबाजी, पांच हिरासत में

 बागपत पुलिस ने पकड़ी गांजा की तस्करी व  सट्टेबाजी, पांच हिरासत में


रिपोर्ट  ( सचिन त्यागी)


बागपत कोतवाली शहर में गांजा की तस्करी करने वाले व सट्टा खेलने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जिनके पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा व 92 हजार रुपये बरामद किए गए है। 


 बागपत कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। कोतवाल प्रभारी संजय कुमार ने बताया चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आ रहे थे। उनको रोककर चेकिंग की गई तो  उनके पास से पुलिस ने 15 किलो गांजा 61000 रुपये बरामद किए है।  तीनों आरोपी शामली और गाजियाबाद के रहने वाले है। जिनके नाम फरमान पुत्र नोमान शामली, शादाब पुत्र एहतेशाम शामली व सलीम पुत्र मोहम्मद अली निवासी गाजियाबाद है।  मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में तीनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है वहीं नगर में सट्टा खिला रहे दो आरोपियों जीशान पुत्र इस्लाम, फहरहान पुत्र इस्लाम निवासी बागपत को भी हिरासत में लिया गया है। जिनके कब्जे से 31000 रुपये व सट्टा पर्ची बरामद की गई है। एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन का कहना है कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी वह सट्टेबाजी रोकने के लिए टीमें गठित की गई है। जिनके खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है।



Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़