डूंडाहेड़ा में चल रही अवैध पॉलीथिन गलाने वाली फैक्टरी

 डूंडाहेड़ा में चल रही अवैध पॉलीथिन गलाने वाली फैक्टरी

खेकड़ा:- जनपद बागपत में यूँही प्रदूषण नही फैल रहा है बल्कि इसकी जिम्मेदार वे अवैध फैक्टरियां हैं जो पॉलीथिन को गला कर धड़ल्ले से चल रही है।प्रशासन की नाक के नीचे कई फैक्ट्री धड़ल्ले से संचालित हो रही है जो किसी भी मानक को पूरा नहीं कर रही और क्षेत्र की वायु गुणवत्ता एयर क़्वालिटी इंडेक्स को भी नीचे गिरा रही है।ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां खेकड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम डूंडाहेड़ा में एक फैक्ट्री पॉलीथिन को फूँककर कच्चा माल तैयार कर रही है और क्षेत्र में बड़ी मात्रा में प्रदूषण फैला रही है।इस संदर्भ में डूंडाहेड़ा ग्राम प्रधान रुचि त्यागी पति लोकेंद्र त्यागी ,पूर्व प्रधान मनोज त्यागी, एडवोकेट हर्ष शर्मा मण्डल महामंत्री भाजपा,एडवोकेट अभिषेक शर्मा बीडीसी सदस्य,एडवोकेट समोद पँवार एसडीएम खेकड़ा से फैक्टरी पर तत्काल सील लगवाने के लिए मिले और एसडीएम महोदया ने ठोस कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।



Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़

कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी हो निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक को 20 साल के कारावास की सजा