बागपत के फखरपुर में घर से लापता बच्चे का खेत में दबा मिला शव

 बागपत में घर से लापता बच्चे का खेत में दबा मिला शव

बागपत, 20 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा क्षेत्र से करीब पांच दिन पहले गायब हुआ सात साल के बच्चे शौर्य का शव एक खेत से बरामद हुआ है। पुलिस उपाधीक्षक विजय चौधरी ने आज शाम उन जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गत 15 दिसंबर गुरुवार की शाम को खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव से सोहनवीर का इकलौता बेटा शौर्य ट्यूशन से घर लौटते हुए गांव में ही बँक्वेट हाल के पास से लापता हो गया था। बच्चे की तलाश में शनिवार को एडीजी राजीव सभरवाल व आइजी प्रवीण कुमार ने भी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर शौर्य के परिजनों से बात की थी। उन्होंने परिजनों को बच्चे की जल्द बरामदगी का आश्वासन दिया था। 

पुलिस उपाधीक्षक विजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार शाम को शौर्य का शव गांव के ही जंगल में अशोक के खेत में एक गड्ढे में दबा हुआ मिला। बच्चे का शव मिलने से गांव व परिजनों में शोक छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेज दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि बच्चे की हत्या मृतक के चाचा ने ही रूपयों के लेनदेन को लेकर की थी।उन्होंने बताया कि मृतक शौर्य के चाचा विनीत समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गयाहै। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

---------------





Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़