Posts

गला दबाकर हत्या करने वाले ससुरालजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश

Image
गला दबाकर हत्या करने वाले ससुरालजन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश बागपत:- खेकड़ा नगर की बहू की ससुरालजन ने गला दबाकर 18 अप्रैल 2023 को हत्या कर दी थी जिसकी सूचना मृतका के चाचा ने 19 अप्रैल2023को खेकड़ा कोतवाली में लिखित रूप में दी थी जिस दौरान खेकड़ा नगर में चुनाव में व्यस्त होने का हवाला देते हुए खेकड़ा थाना प्रभारी ने जल्द मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन देते रहे लेकिन कोई कार्यवाही नहीं कि जिसके चलते बागपत एसपी ने भी खेकड़ा कोतवाली प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों को प्रार्थना पत्रों पर उचित कार्यवाही व निस्तारण न करने पर निलंबित किया था।मृतका के चाचा ने इस केस की पैरवी के लिए एडवोकेट समोद पँवार व एडवोकेट हर्ष शर्मा को नियुक्त किया।मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में विचरित 6/6/2023 से अब तक निष्पक्ष कार्यवाही व अपने मजबूत तथ्यों एवं साक्ष्यों को अदालत के समक्ष पेश करते हुए एडवोकेट समोद पँवार व एडवोकेट हर्ष शर्मा ने न्यायालय को संतुष्ट किया एवं न्यायालय ने खेकड़ा कोतवाली को जल्द से जल्द गला दबाकर हत्या करने के आरोप में ससुरालजन प्रदीप यादव पुत्र कंवरपाल आदि के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने क...

दिनदहाड़े खेकड़ा के कोणार्क स्कूल के पास से हुई बाइक चोरी

Image
 खेकड़ा  :-  खेकड़ा नगर के पट्टी रामपुर निकट डेयरी के रहने वाले प्रियांशु वत्स पुत्र संजय ने बताया कि आज सुबह सुबह उसकी बाइक बड़ागांव मोड़ निकट कोणार्क स्कूल ओम धर्म कांटा खेकड़ा से दिनदहाड़े बाइक चोरी हो गई है जिसपर एडवोकेट का लोगो भी लगा हुआ है उसने खेकड़ा कोतवाली में तहरीर दे दी है पुलिस का कहना है कि जल्द बाइक को खोज लिया जाएगा । व्हाट्सएप फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी युवक ने लोगो से मदद की अपील करते हुए यह सन्देश प्रसारित किया है। आज दिनाँक 5/8/2023 प्रातः करीब 7 बजे यह बाइक UP17N 2097 निकट कोणार्क स्कूल ओम धर्म कांटा खेकड़ा नगर जनपद बागपत (उत्तर प्रदेश) के पास से चोरी हो गई है किसी भी भाई बन्धु को यह बाइक दिखे तो निम्न नम्बर पर सम्पर्क कर मदद करें।  9634446661  7055896537 प्रियांशु वत्स News Verified by *Baghpat News*  चोरी हुई बाइक का चित्र

बागपत में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया

Image
  बागपत में हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया गया हिंदी पत्रकारिता दिवस के 197 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट एसोसिएशन(उपजा) की जिला बागपत इकाई द्वारा काका होराम लॉ कॉलेज बागपत में कार्यक्रम आयोजित किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी व प्रदेश महामंत्री रमेश चंद जैन ने की।  बागपत: पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री रमेश चंद्र जैन ने कहा की हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत  का श्रेय उत्तर प्रदेश को जाता है। हमारे उत्तर प्रदेश के ही कानपुर निवासी जुगल किशोर शुक्ला ने 197 वर्ष पूर्व देश की तत्कालीन राजधानी कोलकाता से हिंदी का सर्वप्रथम अखबार उदंत मार्तंड से  शुरुआत की थी, जो हिंदी पत्रकारिता में एक बड़ा योगदान साबित हुआ। जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते है। पत्रकार को खबर की गंभीरता को समझते हुए पक्ष विपक्ष वह संबंधित अधिकारी से वार्ता कर सही शब्दों के साथ अपनी खबर को लिखना चाहिए ताकि उसका प्रभाव दूरगामी हो। जिलाध्यक्ष अजय त्यागी ने कहा कि सभी पत्रकार साथियों को एक ज...

Rajbhasha Department (Implementation), Ministry of Home Affairs will honor Aman Kumar of Baghpat

Image
 AD, Rajbhasha Department (Implementation), Ministry of Home Affairs will honor Aman Kumar of Baghpat. Baghpat: Assistant Director of the Rajbhasha Department, Ministry of Home Affairs, Government of India will come to baghpat on 28th April to honor Aman Kumar and address the half-yearly review meeting of the Town Official Language Implementation Committee (TOLIC) at Hotel Centrum, Baraut. TOLIC organized an idiom competition for member offices of the committee in which Aman represented the Office of Nehru Yuva Kendra Baghpat and secured first position by identifying 15/15 Hindi Idioms accurately within a time span of 1 minute and 31 seconds. Tanu Rajput from Indian Bank stood second and Ashwini M Nair from Indian Bank stood third in the competition. Ayushi and Abid Hussain are selected for the consolation category. Secretary, TOLIC Baghpat Prakash Mali briefed that during the half-yearly review meeting of the committee, All the winners of the competition will be felicitated by Aja...

रामनगर में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में सिलाई- कढ़ाई व पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

Image
 आज रामनगर में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में सिलाई- कढ़ाई व पार्लर प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद चौधरी ने फीता काटकर व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया । कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत चैयरमेन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने फूल मालाओं से किया । इस अवसर पर प्रशिक्षण हेतु 37 लड़कियों व महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया ।  संस्था चैयरमेन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने बताया कि निशुल्क सिलाई- कढ़ाई व पार्लर प्रशिक्षण शिविर तीन माह तक चलेगा । मुख्य अतिथि प्रमोद चौधरी ने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है व जिज्ञासा और अनुशासन प्रशिक्षुओं को आगे बढ़ने के लिए जरूरी है ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान शेर गिरी और संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने किया । कार्यक्रम में प्रशिक्षिका प्रभारी टीना चौधरी ने सभी को अनुशासन में रहकर सीखने की हिदायत दी । इस अवसर पर जयकुमार गिरि, एडवोकेट अर्जुन गिरि, मुकेश शर्मा, दीपक गिरि, वर्षा, रजनी, रिया, आकांक्षा, तनु शर्मा, पूजा राजपूत, सीमा देवी, शेवी गोस्व...

तहसील दिवस में खेकड़ा नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घोटालों की पोल खोली

Image
 तहसील दिवस में खेकड़ा नगरपालिका में हो रहे विकास कार्यों में घोटालों की पोल खोली खेकड़ा:- आज भाजपा खेकड़ा नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति व महामंत्री एडवोकेट हर्ष शर्मा तहसील दिवस में पार्टी कार्यालय पर आई जनसमस्याओं को लेकर तहसील दिवस में अधिकारियों से मिले। कस्बे के भट्टा बस्ती वालो का कहना है कि कीचड़ में घर से निकला नही जाता।वहीं अध्यक्ष महामंत्री ने नगर के विकास कार्यो में बड़ी खामियां बताते हुए बताया की ब्लैकलिस्ट ठेकेदार को ठेका दिया जा रहा है, बिना आईएसआई मार्का इंटरलॉकिंग ईंटे बड़े स्तर पर लगाई जा रही है, टँकीयो को आमजन के द्वारा ऑन ऑफ किया जा रहा है लेकिन उनकी जगह तनख्वाह पता नहीं किसको घपला करके दी जा रही है, गौरतलब है कि सन्दीप प्रजापति अध्यक्ष व हर्ष शर्मा एडवोकेट महामंत्री पूर्व में सेल्फी पॉइंट बसी रोड़ पर रेत से ईंट चिपकाने का मुद्दा उठा चुके हैं।अधिकारियों ने सभी मुद्दों पर सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन

Image
 संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन  रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए -, सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज  बागपत /अंकित कुमार  खेकड़ा कस्बा में यादव चौपाल निकट भूमिया पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन करके पूरा हुआ, जिसका उद्घाटन संत निरंकारी मंडल मेरठ जोन के इंचार्ज श्री कंवरपाल सिंह ने किया रक्तदान शिविर में लगभग डेढ़ सौ लोगों ने रक्तदान किया जबकि रजिस्ट्रेशन 245 के आसपास है  कंवरपाल सिंह ने कहा कि रक्तदान एक सबसे बड़ा दान है यह दान इंसान का जीवन बचाने में काम आता है और ऐसे आयोजन निरंकारी मिशन लगातार करता चला आ रहा है समाज कल्याण के अनेकों अनेकों कार्य सफाई अभियान से लेकर ब्लड डोनेशन कैंप, चिकित्सा कैंप, आई कैंप, व बाढ़ ग्रस्त इलाकों में अपनी सेवाएं देने में अग्रसर है। निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज का यही पैगाम है की खून नालियों में ना बह कर इंसान की नसों में बहे तो इस जीवन का कुछ लाभ प्राप्त हो सकता है। खेकड़ा कस्बा के अनेकों अनेकों गणमान्य व्यक्ति वह जिले के अन्य गणमा...

आरटीआई से खुलेगी लाखों रुपए के घोटाले की पोल:एडवोकेट हर्ष शर्मा

Image
आरटीआई से खुलेगी लाखों रुपए के घोटाले की पोल जनपद बागपत :-खेकड़ा नगर से आरटीआई में मशहूर एडवोकेट हर्ष शर्मा ने आज ग्राम शाहपुर बड़ौली के पिछले बीते दो साल में हुए कार्यो की अनियमितताओ को लेकर लोकसूचनाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी बड़ौत को आरटीआई लगाई है। ग़ौरतलब है कि हर्ष शर्मा पेशेवर प्रतिष्ठावान अधिवक्ता है जो समय समय पर गरीबों के हक की आवाज़ उठाते हैं और लव जिहाद के मुक़दमे निःशुल्क वहन करते हैं आरटीआई,जनहित याचिका के लिए वे शुरुआत से ही मशहूर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि इस आरटीआई का जवाब आता है तो लाखों रुपयों के घोटाले की पोल खुल जाएगी अधिकारी शत प्रतिशत इसके जवाब देने से बचेंगे और जरूर जवाब देने में कोताही बरतेंगे।जवाब नहीं देने की स्थिति में आरटीआई की अपील की जाएगी। दिनाँक:-27/02/2023

परशुराम स्वाभिमान सेना ने दिया मेरठ DM को ज्ञापन

Image
  परशुराम स्वाभिमान सेना ने दिया DM को ज्ञापन Meerut -जनपद कानपुर देहात में हुई दुखद अग्निकांड प्रकरण में पीड़ित परिवारी जनों को उचित मुआवजा व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के संबंध मे आपको अवगत होगा कि जनपद कानपुर देहात जिले के रूरा थाना इलाके के मंडोली गांव में दिनांक 13/02/ 23 को अतिक्रमण हटाओ के दौरान एक महिला प्रमिला दिक्षित 45 वर्ष उनकी पुत्री नेहा दिक्षित 20 वर्ष को उनके पति सहित संबंधी लेखपाल द्वारा उनकी झोपड़ी में आग लगाकर उस पर बुलडोजर चलवा कर हत्या करवाने का मामला उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। सामने आया है कि जिला प्रशासन और राजस्व टीम ने यह घिनौना कदम उठाकर मानवता को शर्मसार करने का कार्य किया है। आता परशुराम स्वाभिमान सेना आपसे यह मांग करती है कि इन दोषियों को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए और पीड़ित परिवार को 5000000 का मुआवजा एवं 11 सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने का कष्ट करें। साथ में उपस्थित रहे मेरठ महानगर मंत्री मनीष गुप्ता जी महानगर महामंत्री शिव शर्मा जी, लोकेश गुप्ता जी पियूष शर्मा जी...

रामायण पाठ के लिए नगर में कलश यात्रा भ्रमण सपन्न

Image
 खेकड़ा:- आज शिवालय मंदिर बड़ागांव फाटक से रामायण पाठ के लिए मंदिर प्रांगण से शाह गार्डन कॉलोनी, टाउन एरिया वाली गली,जैन कॉलेज रोड़, स्टेट बैंक, ताँगा स्टैंड,पांडव पुलिया ,यादव चौक,भूमिया ,थाना खेकड़ा से होते हुए बड़ागांव फाटक पर मंदिर में जाकर कलश यात्रा सम्पन्न हुई।कथा का शुभारंभ श्रधेय महंत प्रिंस मुदगलजी महाराज ने किया, चरण पादुका एडवोकेट हर्ष ने उठाई, मुख्य कलश व रामायण ग्रँथ संजय शर्मा व उनकी धर्मपत्नी ने उठाया।प्रत्येक दिन रामायण कथा 12 से 4 बजे तक मंदिर प्रांगण में होगी।इस अवसर पर संजय प्रजापति,रघुनाथ शर्मा,अमित झा,हन्नी,प्रतिभा देवी,मिथलेश देवी,विजयलक्ष्मी देवी,पूनम देवी,कंचन झा,कविता,सुनीता,ममता,प्रिया, कशिश,इंदु,निशु, रजनी,आदि श्रद्धालु उपस्थित रहे।