Posts

बावली के कुँए व ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की नाक के नीचे हुआ कब्ज़ा

Image
  बावली के कुँए व ग्राम पंचायत की जमीन पर प्रशासन की नाक के नीचे हुआ कब्ज़ा बागपत:- बागपत जनपद के बड़ौत तहसील क्षेत्र के बावली गाँव में अवैध क़ब्ज़े का मामला सामने आया है।दरअसल बावली गाँव की पट्टी देशु मेन बाज़ार स्थित कुएँ व ग्राम पंचायत की भूमि पर गाँव के ही दबंग लोगो ने अवैध क़ब्ज़ा कर लिया है।कुएं को तोड़कर वहाँ पर दीवार खड़ी कर दी है और ग्राम पंचायत की जमीन पर दुकानें बना दी गई है।एक और जहाँ प्रदेश के मुख्यमंत्री अवैध क़ब्ज़े को लेकर तल्ख़ तेवर के रहते हैं और बुलडोजर बाबा के नाम से जाने जाते हैं वहीँ उन्ही के प्रदेश के बागपत जनपद के बावली में प्रशासन के संज्ञान में होते हुए अवैध क़ब्ज़ा हो रहा है।इस कब्जे की शिकायत पूर्व में भी पूर्व प्रधान द्वारा प्रशासन से की गई थी तब अवैध क़ब्ज़ा करने वालो को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था लेकिन अब फिर से दबंगों ने गाँव के कुएँ व ग्राम पंचायत की चौपाल पर दुकाने बनाकर कब्ज़ा कर लिया है।ये सब तब हो रहा है जब एक शिकायत हाल ही में प्रशासन को दी गई जिसपर अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण भी किया और जाँच के आदेश भी दिए गए लेकिन इस सबके बावजूद भी दबंग अपनी दबंगई से बाज नह...

राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन

Image
 राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत हुए बागपत के विपुल जैन - ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, समाजसेवी कार्यो, राष्ट्रहित में किये जा रहे कार्यो के लिए विपुल जैन को किया गया राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से पुरस्कृत व सम्मानित - मेरी इस उपलब्धि में मेरे माता-पिता, गुरूजन, शुभचिंतक, पत्रकार साथी सहित वे सभी लोग शामिल है जिन्होंने मेरी गंभीर बीमारी में मद्द कर मुझको नवजीवन प्रदान किया - विपुल जैन मेरठ, उत्तर प्रदेश।  मेरठ की सीसीएस यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 का भव्य आयोजन किया गया। अवार्ड समारोह में देशभर के विभिन्न राज्यों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की। समारोह में नेशनल अवार्डी, गोल्ड़ मेड़लिस्ट व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत को राष्ट्रीय गौरव अवार्ड 2024 से अलंकृत किया गया। विपुल जैन को यह पुरस्कार देश के 28 राज्यों में कार्य करने वाली और सेन्ट्रल विजिलेंस कमिशन और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से सम्बद्ध संस्था एंटी करप्शन मूवमेंट भारत द्वारा प्रदान किया गया। एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर ओमकार गुप्ता ने बताया ...

बड़ागांव उर्फ रावण में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ

Image
बागपत:- आज बड़ा गांव उर्फ रावण जिला बागपत में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट रमाकांत शर्मा, मोनू जी व एडवोकेट हर्ष शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया  ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष शर्मा व संचालन एडवोकेट आकाश त्यागी ने किया । शिविर प्रारंभ होते ही गांव की 30 प्रशिक्षुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट रमाकांत शर्मा ने कहा कि सिलाई सीखकर बालिका एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और केंद्र पर आकर अनुशासन में रहकर सीखेंगे तो उनको भविष्य में सफलता जरूर मिलेगी, उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और प्रशिक्षू बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी । विशिष्ट अतिथि हर्ष शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बेटियां घर की शान होती है बेटियां सिलाई सीखकर अपना रोजगार कर सकती हैं और भविष्य में दूसरों को सीखा भी सकती हैं,  सिलाई का क्षेत्र आज ईतना बड़ा हो चुका है जिसे सीखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर बन सकती हैं । मोनू जी ने बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र...

तालाब ओवरफ़्लो से ग्रामीण परेशान ग्राम प्रधान ने निकलवाने की शुरू की क़वायद

Image
 तालाब ओवरफ़्लो से ग्रामीण परेशान ग्राम प्रधान ने निकलवाने की शुरू की क़वायद बागपत : - जनपद के ग्राम संकलपुट्ठी का तालाब ओवरफ़्लो हो गया है 15 दिनों से ग्रामीण तालाब के गंदे पानी से होकर गलियों से गुजरने को मजबूर हैं । इससे ग्रामीणों को स्किन रोग होने की भी संभावना है। ग्रामवासियों ने तालाब के ओवरफ़्लो पानी को निकलवाने की मांग की तो ग्राम प्रधान ने सचिव से बजट बनाने को कहा लेकिन सचिव ने नजरअंदाज कर 15 दिन ऐसे ही टाल दिए ग्राम सचिव का अब ट्रांसफर हो गया है। ग्राम प्रधान ने थक हारकर जनप्रतिनिधि के नाते स्वयं के ख़र्चे से तालाब के पानी को निकलवाने की कार्यवाही शुरू कराई। समस्या का जल्द हल न होने पर किसान संघ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देने का एलान किया है। एक युवक ने गंदे पानी मे खड़ा होकर नग्न प्रदर्शन किया।

आवारा पशुओ को पकड़वाने के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत

Image
  आवारा पशुओ को पकड़वाने के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत बागपत:- राष्ट्रीय बजरंग दल खेकड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष वागीश धामा ने जिलाधिकारी को खेकड़ा व बागपत क्लॉक में गलियों में व खेतो में घूमने वाले अधिक संख्या में बढ़ रहे गोवंश मवेशियों को पकड़वाने के लिए शिकायत दी ।उन्होंने कहा आम नागरिको को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रास्तो पर बैठे रहते है और उनको भगाने के प्रयास में वो टक्कर मारते है जिससे लोगो की मृत्यु भी हो जाती है ये पशु राहगीरो को काफी हानि पहुँचा रहे है और हमारे आस पास ज्यादातर छोटे किसान है ये आवारा पशु उनकी फसल बर्बाद करते है जिससे किसान दुःखी होकर उनपर भाला व लाठी से प्रहार करते है उनको चोटें पहुँचाते है जिससे गोवंश विकलांग हो जाता है और सड़ - गल कर उनकी मृत्यु हो रही है जिससे वातावरण प्रदूषित होती है। उन्होंने ज्ञापन देकर उनकी शिकायत पर अतिशीघ्र जाँच करके आवारा गोवंश को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान जैसे गौशाला या अन्य किसी स्थान तक पहुँचाने की मांग की। जिलाधिकारी बागपत के मीटिंग में व्यस्त होने के चलते एसडीएम बागपत ने शिकायत प्राप्त की।

वकील की भूमि पर कब्जा परिवार सहित आमरण अनशन पर

Image
  वकील की भूमि पर कब्जा परिवार सहित आमरण अनशन पर  बागपत :- मान्य न्यायालय बागपत के स्थगन आदेशों के उपरान्त स्थित मौजा बागपत खादर की कृषि भूमि खसरा नम्बर 164, 170, गरीब अधिवक्ता रजनीश कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक, रणबीर पुत्र सूरत सिंह जाति हरिजन चमार एवं गजेन्द्र एडवोकेट की भूमि पर भूमाफियो द्वारा जबरदस्ती कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में वकील व उसके परिजन ने पत्र लिखा था लेकिन कोई खास कार्यवाही नहीं हुई। लेटर में बड़े ही खेद व दुख के साथ निवेदन किया है कि हम गरीब हरिजन की भूमि स्थित मौजा बागपत खादर जिसका खसरा नम्बर 164 व 170 जो प्रार्थीगणो द्वारा अब से करीब 15-20 वर्ष पूर्व बैनामे द्वारा खरीद की गयी थी तभी से प्राथर्थीगण अपनी अपनी भूमि पर बो जोत द्वारा काबिज चले आ रहे है क्योकि यह भूमि यमुना रोड से मिली हुई है और हमारी भूमि से मिली हुई भूमि खसरा नम्बर 169, 171 जो शत्रु सम्पत्ति का लगभग 20. 22 बीघा रकबा है और उक्त रकबे को भूमाफियो द्वारा खसरा नम्बर 171. के सम्पूर्ण रकबे को प्लाटिंग, पॉवर ऑफ अटोरनी व कृषि भूमि के रूप में विक्रय किया जा चुका है परन्तु अब भूमाफिया जगबीर, बलबीर, रणबीर...

बड़का में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ

Image
 आज गांव बड़का जिला बागपत में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन जिला संयोगक, राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ सचिन गुप्ता और समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह व संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने किया । शिविर प्रारंभ होते ही गांव की 30 प्रशिक्षुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन गुप्ता ने कहा कि सिलाई सीखकर बालिका एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और केंद्र पर आकर अनुशासन में रहकर सीखेंगे तो उनको भविष्य में सफलता जरूर मिलेगी, उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और प्रशिक्षू बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी । समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि बेटियां घर की शान होती है बेटियां सिलाई सीखकर अपना रोजगार कर सकती हैं और भविष्य में दूसरों को सीखा भी सकती हैं,  सिलाई का क्षेत्र आज ईतना बड़ा हो चुका है जिसे सीखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर बन सकती हैं । ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी आज किसी भी...

अमन सहित आठ देशों के युवाओं ने एमआईएल डिबेट सीरीज में जेनरेटिव एआई को लेकर दी प्रतिक्रिया

Image
 अमन सहित आठ देशों के युवाओं ने एमआईएल डिबेट सीरीज में जेनरेटिव एआई को लेकर दी प्रतिक्रिया दिनांक 30 मई 2024 बड़ौत/बागपत यूनेस्को एमआईएल द्वारा मीडिया और सूचना साक्षरता आधारित यूथ डिबेट सीरीज का वर्चुअल आयोजन किया गया जिसमें ट्यौढी के युवा सामाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार ने साउथ एशियन सार्क देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम हेतु 200 से अधिक आवेदनों में साउथ एशिया के प्रतिनिधित्व हेतु अमन कुमार का चयन किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण यूनेस्को के सोशल मीडिया पर किया गया। अमन सहित अन्य युवाओं की चर्चा से सामने आए सुझावों को यूनेस्को एमआईएल पॉलिसी में समाहित कर सभी राष्ट्रों के समक्ष प्रस्ताव भेजा जाएगा। कार्यक्रम में यूनेस्को पेरिस मुख्यालय से वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य ने युवाओं के विचारों को सुना। युवा अमन कुमार ने कहा कि डिजिटल युग में जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जीपीटी मॉडल जैसी विभिन्न नई तकनीकी तेजी से विकसित हो रही है जिनकी असीम संभावनाओं के साथ ही इनके कुछ दुष्प्रभाव भी है। इन टेक्नोलॉजी के माध्यम से इंटरनेट मीडिया पर फेक न्यूज, डीप फेक मीडिया...

एडवोकेट हर्ष शर्मा के ट्विटर पोस्ट ने किया कमाल रेलवे को तत्काल करनी पड़ी किराए में कटौती

Image
बागपत :- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में कम हुआ किराया, 50 किमी के देने होंगे केवल 10 रुपये रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने कोराना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है। साथ ही कम किराए की सूची को भी ऑनलाइन एप यूटीएस, ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप पर भी अपडेट कर दिया था। रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने कोराना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है। साथ ही कम किराए की सूची को भी ऑनलाइन एप यूटीएस, ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप व सॉफ्टवेयर में भी अपडेट कर दिया है। किराया कम होने से लाखों यात्रियों को फायदा होगा। बतादें कि कोराना काल में सभी रूट पर रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों का किराया मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों के अनुसार कर दिया गया था। इसके चलते छोटी दूरी तय करने वाले यात्रियों को भी अधिक रकम चुकानी पड़ रही थी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अब जनरल टिकट पर पहले की तरह 50 किमी पर किराया दस रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 30 रुपये प्रति टिकट होता था। कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकि...

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास उदघाटन कर करेंगे राष्ट्र को समर्पण

Image
  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी @narendramodi जी व श्री केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव @AshwiniVaishnaw जी 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड़ ओवर ब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास उदघाटन कर करेंगे राष्ट्र को समर्पण बागपत :- 26 फरवरी को श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज / अंडरपास का शिलान्यास / उद्घाटन / राष्ट्र को समर्पण को समर्पित करेंगे । इस अवसर पर श्री अश्विनी वैष्णव केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री,श्री रावसाहेब पाटिल दानवे टेल, कोयला एवं खान राज्य मंत्री, भारत सरकार,उत्तरापेक्षीः मंडल रेल प्रबंधक, दिल्ली,श्रीमती दर्शना जरदोश रेल एवं वस्त्र राज्य मंत्री, भारत सरकार आदि रेलवे अधिकारी व केंद्रीय व राज्य मंत्री मौजूद रहेंगे।