तालाब ओवरफ़्लो से ग्रामीण परेशान ग्राम प्रधान ने निकलवाने की शुरू की क़वायद
तालाब ओवरफ़्लो से ग्रामीण परेशान ग्राम प्रधान ने निकलवाने की शुरू की क़वायद
बागपत : - जनपद के ग्राम संकलपुट्ठी का तालाब ओवरफ़्लो हो गया है 15 दिनों से ग्रामीण तालाब के गंदे पानी से होकर गलियों से गुजरने को मजबूर हैं । इससे ग्रामीणों को स्किन रोग होने की भी संभावना है। ग्रामवासियों ने तालाब के ओवरफ़्लो पानी को निकलवाने की मांग की तो ग्राम प्रधान ने सचिव से बजट बनाने को कहा लेकिन सचिव ने नजरअंदाज कर 15 दिन ऐसे ही टाल दिए ग्राम सचिव का अब ट्रांसफर हो गया है।
ग्राम प्रधान ने थक हारकर जनप्रतिनिधि के नाते स्वयं के ख़र्चे से तालाब के पानी को निकलवाने की कार्यवाही शुरू कराई।
समस्या का जल्द हल न होने पर किसान संघ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देने का एलान किया है।
एक युवक ने गंदे पानी मे खड़ा होकर नग्न प्रदर्शन किया।
Comments
Post a Comment