एडवोकेट हर्ष शर्मा के ट्विटर पोस्ट ने किया कमाल रेलवे को तत्काल करनी पड़ी किराए में कटौती

बागपत :- रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, इन ट्रेनों में कम हुआ किराया, 50 किमी के देने होंगे केवल 10 रुपये


रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने कोराना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है। साथ ही कम किराए की सूची को भी ऑनलाइन एप यूटीएस, ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप पर भी अपडेट कर दिया था।

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे ने कोराना काल से पहले लागू जनरल टिकट के किराए को फिर से लागू कर दिया है। साथ ही कम किराए की सूची को भी ऑनलाइन एप यूटीएस, ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप व सॉफ्टवेयर में भी अपडेट कर दिया है। किराया कम होने से लाखों यात्रियों को फायदा होगा। बतादें कि कोराना काल में सभी रूट पर रेलवे की ओर से पैसेंजर ट्रेनों का किराया मेल व एक्सप्रेस गाड़ियों के अनुसार कर दिया गया था। इसके चलते छोटी दूरी तय करने वाले यात्रियों को भी अधिक रकम चुकानी पड़ रही थी, लेकिन रेलवे बोर्ड ने अब जनरल टिकट पर पहले की तरह 50 किमी पर किराया दस रुपये कर दिया है। जबकि पहले यह 30 रुपये प्रति टिकट होता था।


कोरोना काल में ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन जब रेलवे ने पुनः ट्रेनों का संचालन शुरू किया तो किराए को दस रुपये से बढ़ाकर तीस रुपये कर दिया। इसके चलते दैनिक यात्रियों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी पड़ रही थी लेकिन, अब किराया कम होने से यात्रियों को फायदा होगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कम किराए को अपडेट कर दिया गया है। साथ ही नए किराए के हिसाब से टिकट दिए जा रहे हैं। बता दें कि सहारनपुर से रुपये, यमुनानगर, बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं। किराया कम होने से यात्रियों को फायदा होगा।

24 फरवरी के बाद जब शामली बागपत रेलमार्ग पर 25 फरवरी को भी जब इसका प्रभाव नहीं दिखा तो दैनिक यात्रियों की शिकायत पर सुर्खियों में बने रहने वाले एडवोकेट हर्ष शर्मा ने मजबूरन एक्स/ट्विटर पर सम्बंधित को मेंशन करते हुए पोस्ट किया।गौरतलब है कि रेल मंत्री ने 20 फ़रवरी को ही इसकी घोषणा कर दी थी कुछ जगह 23 फरवरी को ही कम किराए का टिकट मिलने प्रारंभ हो गए थे।



हर्ष शर्मा एडवोकेट द्वारा किया गया ट्वीट/पोस्ट व धन्यवाद ट्वीट

Comments

Popular posts from this blog

मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़