आवारा पशुओ को पकड़वाने के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत
आवारा पशुओ को पकड़वाने के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत
बागपत:- राष्ट्रीय बजरंग दल खेकड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष वागीश धामा ने जिलाधिकारी को खेकड़ा व बागपत क्लॉक में गलियों में व खेतो में घूमने वाले अधिक संख्या में बढ़ रहे गोवंश मवेशियों को पकड़वाने के लिए शिकायत दी ।उन्होंने कहा आम नागरिको को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रास्तो पर बैठे रहते है और उनको भगाने के प्रयास में वो टक्कर मारते है जिससे लोगो की मृत्यु भी हो जाती है ये पशु राहगीरो को काफी हानि पहुँचा रहे है और हमारे आस पास ज्यादातर छोटे किसान है ये आवारा पशु उनकी फसल बर्बाद करते है जिससे किसान दुःखी होकर उनपर भाला व लाठी से प्रहार करते है उनको चोटें पहुँचाते है जिससे गोवंश विकलांग हो जाता है और सड़ - गल कर उनकी मृत्यु हो रही है जिससे वातावरण प्रदूषित होती है।
उन्होंने ज्ञापन देकर उनकी शिकायत पर अतिशीघ्र जाँच करके आवारा गोवंश को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान जैसे गौशाला या अन्य किसी स्थान तक पहुँचाने की मांग की। जिलाधिकारी बागपत के मीटिंग में व्यस्त होने के चलते एसडीएम बागपत ने शिकायत प्राप्त की।
Comments
Post a Comment