बड़ागांव उर्फ रावण में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ

बागपत:- आज बड़ा गांव उर्फ रावण जिला बागपत में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट के तत्वाधान में निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ हुआ ।

कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट रमाकांत शर्मा, मोनू जी व एडवोकेट हर्ष शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया  । 

कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष शर्मा व संचालन एडवोकेट आकाश त्यागी ने किया ।

शिविर प्रारंभ होते ही गांव की 30 प्रशिक्षुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट रमाकांत शर्मा ने कहा कि सिलाई सीखकर बालिका एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और केंद्र पर आकर अनुशासन में रहकर सीखेंगे तो उनको भविष्य में सफलता जरूर मिलेगी, उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और प्रशिक्षू बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

विशिष्ट अतिथि हर्ष शर्मा एडवोकेट ने कहा कि बेटियां घर की शान होती है बेटियां सिलाई सीखकर अपना रोजगार कर सकती हैं और भविष्य में दूसरों को सीखा भी सकती हैं,  सिलाई का क्षेत्र आज ईतना बड़ा हो चुका है जिसे सीखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर बन सकती हैं ।

मोनू जी ने बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी आज किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है आज लड़कियां आगे बढ़कर सभी क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही है ।

कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट आकाश त्यागी ने भी प्रशिक्षुओं को बधाई व शुभकामनाएं दी और सभी बालिकाओं और महिलाओं को अनुशासन में रहकर सीखने की हिदायत भी दी और सभी अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और धन्यवाद दिया ।

इस अवसर पर सतीश त्यागी, महेश त्यागी, मनीष त्यागी, एडवोकेट रणवीर चौधरी, डोली शर्मा, स्वाति शर्मा, अर्चना, कामिनी, राधा, संजना, शिवानी, मोनिका त्यागी, रेखा, प्रिया, रूबी, समीक्षा, सपना, योगिता, कविता, कीर्तिका, नेहा, मनु, हनु, स्वेता, खुशी, संजू, पूजा, काजल, ममता, पारुल, परी, स्वाति और रश्मि आदि उपस्थित रहें ।।






Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़

कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी हो निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक को 20 साल के कारावास की सजा