विद्युत विभाग हरकत में आया: पोल में करंट से मवेशियों की मौत के बाद जागी व्यवस्था

विद्युत विभाग हरकत में आया: पोल में करंट से मवेशियों की मौत के बाद जागी व्यवस्था खेकड़ा नगर: नगर के भूमिया क्षेत्र में हुए एक दुखद हादसे के बाद अब सुधार की उम्मीदें जागी हैं। स्थानीय किसान ब्रह्मानंद यादव उर्फ बल्लू यादव के दो मवेशी – एक कटड़ा और एक कटिया – पुराने थाने के समीप लगे बिजली के पोल में आए करंट की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। घटना के बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मवेशियों को सुरक्षित तरीके से दफनाया गया। इसके साथ ही स्थानीय लोगों का आक्रोश विद्युत विभाग के प्रति सामने आया, जिन्होंने बताया कि इसी पोल से पहले भी दो गायों की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, इस घटना ने विभाग को अब गंभीरता से सोचने पर मजबूर कर दिया है। सूत्रों के अनुसार विद्युत विभाग की एक तकनीकी टीम को तत्काल भेजा गया है, जो क्षेत्र के सभी पुराने खंभों और खुले तारों की जांच कर रही है। स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि इस दुःखद हादसे के बाद अब विद्युत सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाए जाएंगे, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।