ईस्टर्न पेरीफेरल पर बड़ा गांव के पास इंटरचेंज की रखी मांग
ईस्टर्न पेरीफेरल पर बड़ा गांव के पास इंटरचेंज की रखी मांग
- इकोनॉमिक कॉरिडोर पर सर्विस रोड और खेकडा में दो किलोमीटर स्टेडियम तक रोड बनाने की मांग
- सांसद राजकुमार सांगवान ने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात
बागपत; बागपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार सांगवान ने बुधवार को केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बडा गांव कट पर इंटरचेंज बनाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर पर छह जगहों पर सर्विस रोड बनाने की मांग की। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान बागपत रोड इंटरचेंज से खेकडा स्टेडियम तक 2 किलोमीटर की रोड ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे में चली गई है, जिसके कारण लोगों को और खिलाडियों को मुश्किलें हो रही हैं। उन्होंने इस रोड को बनवाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।
सांसद राजकुमार सांगवान ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के पास जैन तीर्थ स्थल बड़ा गांव एक अत्यंत महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है, जहां देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। इस स्थल से सटे पुरा महादेव मंदिर, जो एक ऐतिहासिक स्थल है, सहित सैकड़ों गांव इस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। वर्तमान में इस स्थान पर केवल एक कट उपलब्ध है लेकिन वहां से न तो पलवल की ओर जाने वाले वाहनों के लिए चढ़ने का रास्ता है और न ही पलवल की दिशा से आने वाले तीर्थ यात्रियों को इस कट पर उतारने की सुविधा उपलब्ध है। जिससे श्रद्धालुओं, ग्रामीणों, विद्यार्थियों और स्थानीय जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि इस कट पर यदि दोनों ओर से पब्लिक एंट्री एवं एग्जिट रैंप का निर्माण कर दिया जाएए तो यह न केवल तीर्थयात्रियों के लिए सहूलियत देगा बल्कि आसपास के हजारों ग्रामीणों, विद्यार्थियों और व्यापारिक गतिविधियों के लिए भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।
सांसद ने नितिन गडकरी को बताया कि निर्माणाधीन दिल्लीहै-सहारनपुर-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर परियोजना के दौरान लोगों को कुछ समस्याएं आ रही हैं, इनमें मुख्य समस्या किसानों की अपनी भूमि पर आने-जाने हेतु सर्विस रोड की है। उन्होंने छह जगहों पर सर्विस रोड बनाने का प्रस्ताव दिया।
सांसद ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान बागपत रोड इंटरचेंज से खेकड़ा स्टेडियम तक की 2 किलोमीटर की सड़क ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे में चली गई, जिसके कारण क्षेत्र के खिलाड़ियों व आम जनता को अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सटा हुआ खेकड़ा स्टेडियम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का केंद्र रहा है, जहां से कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी उभर कर आए हैं और उन्होंने बागपत और देश का नाम रोशन किया है। स्टेडियम मार्ग अवरुद्ध हो जाने के कारण अब इन खिलाड़ियों की अभ्यास सुविधाएं बाधित हो गई हैं, जिससे उनका करियर प्रभावित हो रहा है, चूंकि यह स्टेडियम ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सटा हुआ है। ऐसे में ईस्टर्न एक्सप्रेसवे पर बागपत रोड इंटरचेंज से खेकड़ा स्टेडियम तक की 2 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड का पुननिर्माण शीघ्र करवाने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करें। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी तीनों मांगों को लेकर सकारात्मक जवाब दिया है।
Comments
Post a Comment