मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

 मेट्रो : तीन नए कॉरिडोर पर होगा काम,बागपत जिला फिर मायूस

दिल्ली से नोएडा सेक्टर-142, समयपुर बादली से कुंडली व कुंडली से सोनीपत के लिए बनाए जाएंगे कॉरिडोर,बागपत फिर छुटा


नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की कनेक्टिविटी एनसीआर में और मजबूत होगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने काम तेजी से शुरू कर दिया है। तीन नए कॉरिडोर तैयार करने के लिए मेट्रो टोपोग्रॉफी (स्थलाकृतिक) सर्वे कराएगी। इसके लिए निविदा भी जारी कर दी गई है।


यह कॉरिडोर दिल्ली से नोएडा सेक्टर-142, समयपुर बादली से कुंडली और कुंडली से सोनीपत के लिए बनाए जाऐंगे। इन कॉरिडोर निर्माण हो जाने से नोएडा में मेट्रो की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी। साथ ही दिल्ली से सोनीपत के लिए आवाजाही करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि सोनीपत में पहली बार मेट्रो की सेवा शुरू होगी।

मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, टोपोग्रॉफी सर्वे की मदद से तीनों कॉरिडोर के लिए व्यावहारिकता का अध्ययन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। निविदा आवंटित होने के बाद 12 महीने में कार्य पुरा करना है।


इसके बाद डीएमआरसी निर्माण से संबंधित आगे की प्रक्रिया शुरू करेगी। प्रस्तावित कॉरिडोर में से सोनीपत जाने वाला कॉरिडोर दिल्ली में मेट्रो की येलो लाइन से जुड़ेगा।

यह कॉरिडोर येलो लाइन के अंतिम मेट्रो स्टेशन समयपुर बदली से हरियाणा बॉर्डर कुंडली तक 15 किलोमीटर तक होगा। इसके बाद कुंडली से सोनीपत के लिए 20 किलोमीटर का कॉरिडोर अलग से बनेगा। इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद यात्री गुरुग्राम से सीधा सोनीपत जा सकेंगे। साथ ही सोनीपत के आने वाले यात्री दिल्ली या फिर गुरुग्राम जा सकेंगे।


वहीं जब दिल्ली से सटे यूपी के बागपत में जिले में यह खबर सुनाई पड़ी तो जनपदवासियों व जनपद से ताल्लुक रखने वाले लोगो की मन टीस निकल आई और ख़ूब आक्रोश फूटा ।कई लोगों ने पूर्व सांसदों व जनप्रतिनिधियों को जमकर कोसा । एक बुजुर्ग ने कहा कि विकास वुकास कुछ नहीं सब गद्दी पर राज करने आते हैं और जनता का पैसा डकार कर टाइम काटकर चले जाते हैं ।

दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी जिलों से जुड़ेगी मेट्रो लेकिन यूपी के बागपत से नही जुड़ेगी

हरियाणा के चार जिले दिल्ली से सटे हुए हैं। इसमें फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर और सोनीपत शामिल है। इसमें सोनीपत छोड़कर सभी जिलों से दिल्ली मेट्रो जुड़ी हुई है। सोनीपत में मेट्रो शुरू हो जाने से दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी जिलों में मेट्रो की कनेक्टिविटी हो जाएगी।लेकिन दिल्ली से सटे यूपी के बागपत से नही जोड़ी जाएगी कनेक्टिविटी पूर्व में दिल्ली व बागपत के बीच गाजियाबाद के पड़ने वाले लोनी के शिव विहार तक मेट्रो की पिंक लाइन का निर्माण कार्य हुआ था लेकिन उस वक्त भी बागपत पर किसी का ध्यान नहीं गया और बहुत छोटे मार्जन से बागपत के हाथ से मेट्रो फिर फिसल गई

जनता ने जनप्रतिनिधियों की कमी निकाली

बागपत: - बागपत की जनता से जब इस बारे में पोल किया गया तो उन्होंने एक सुर में वोट किया कि जनप्रतिनिधि ही नहीं मेट्रो के लिए कुछ करते तो फिर मेट्रो आएगी कहाँ से? जनता ने कहा कि जनप्रतिनिधि यदि फेसबुक प्रचार से बाहर निकलकर मंत्रालय में जाए तो बागपत को मेट्रो न मिले ऐसा हो सकता है क्या?इस अवसर पर सोनवीर पाल, यशवीर,विक्की वत्स,अनुज बंसल आदि मौजूद रहे।




Comments

Popular posts from this blog

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़