गौ सेवकों ने नाले में गिरे बैल को सुरक्षित निकाला

 गौ सेवकों ने नाले में गिरे बैल को सुरक्षित निकाला

खेकड़ा:- आज मंगलवार शाम एक बैलगाड़ी वाला खेकड़ा-बसी नाला रोड सुभाषनगर मार्ग से ईंट भट्ठे से बैलगाड़ी से ईंट ढोकर लेकर जा रहा था।लेकिन अचानक किसी कारणवश बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर खेकड़ा नगर के मुख्य गन्दे नाले में जा गिरी।गनीमत रही बैल को कोई गम्भीर चोट नही लगी।जैसे ही गौ सेवा की टीम को इस घटना की जानकारी प्राप्त हुई तुरंत पूरी टीम घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू कर सफलतापूर्वक बैल को गन्दे नाले से निकाल लिया।राहगीरों ने व बैलगाड़ी मालिक ने गौ सेवकों की सराहना व हौसला अफजाई की।इस अवसर पर मोनू यादव,गौरव यादव,विक्की यादव,अजित यादव,अंकित राजपूत, हर्ष शर्मा एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

                                          दुर्घटना का वास्तविक रूप




Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली शामली रेलमार्ग पर चेकिंग मची भगदड़ टिकट खिड़कियों पर लगी भीड़

कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी हो निलंबित

बलात्कार के आरोपी युवक को 20 साल के कारावास की सजा