Posts

पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गांजा तस्करी 45 किली गांजा पकड़ा

Image
 पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गांजा तस्करी 45 किली गांजा पकड़ा  रिपोर्ट:-- सचिन त्यागी बागपत की चांदीनगर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करी का भंड़ा फोड़ किया है। लग्जरी कार में 45 किली गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गये है। तस्करी का सरगना विशाखापटनम से गांजा मंगाकर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में सप्लाई कराता है। पुलिस पकड़े गये तस्करों से और पुछताछ में जुटी है।  चांदीनगर पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के खासपुर मोड़ के समीप विशाखा पटनम से बागपत की तरफ आ रहे कार सवार दो गांजा तस्करों को 45 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह उरगवैली विशाखा पटनम से गांजा लेकर बागपत जा रहे थे जिसके बाद गांजे से भरी गाड़ी बागपत में अपने अन्य साथी तस्करों को दे देते । जिसके बाद साथी तस्कर गाड़ी को मुजफ्फरनगर ले जाते। गिरफ्तार गांजा तस्कर नदीम पुत्र रहीसु व समीर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बड़ौदा जिला मुजफ्फरनगर है। पुछताछ में जानकारी मिली है कि गांजा तस्कर कई अन्य सरगना है जो पैसे देकर लोकल के लोगों से गांजा सप्लाई ...

वाह योगी सरकार नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल गौवंश को डंप कर रही

Image
  वाह योगी सरकार नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल गौवंश को डंप कर रही बागपत:-उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत के कस्बा खेकड़ा तहसील खेकड़ा थाना खेकड़ा का एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है।जहाँ योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे नगरपालिका अस्थायी गौ आश्रय स्थल वाले कर्मी न जाने किसके कहने पर डंपिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर में कूड़े के माफ़िक़ फेंक रहे हैं। गौवंशों को कूड़े में डालने वाले कर्मियों की मानवता मर चुकी है। हिन्दू धर्म के लोगो मे इसको लेकर नगर में काफ़ी रोष व्याप्त है। उधर विपक्ष योगी सरकार को कोश रहा है। गौवंशो को डंप करने के दो वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी इसमे ठगे से महसूस कर रहे हैं एवं बहुत लज्जित हो रहे हैं।

बागपत के एडवोकेट के साथ पुलिसकर्मी ने चौकी में की लात घुसो से मारपीट

Image
  बागपत के एडवोकेट के साथ पुलिसकर्मी ने चौकी में की लात घुसो से मारपीट बागपत:- आज जिला बार एसोसिएशन बागपत के अधिवक्ता सिद्धार्थ धामा के साथ टटीरी चौकी के सिपाही वीरपाल के द्वारा मारपीट के विरोध में आज वकील हड़ताल पर रहे और SP बागपत को शिकायत देकर सिपाही के खिलाफ मुकदमा ओर सिपाही को सस्पेन्ड की मांग की।सिपाही पर आरोप लगाया है कि उसने अधिवक्ता को पीटते समय गन्दी गालियों और यह कहते हुए मारपीट की है कि " मैं वकीलों को ही देखता हूँ" । SP बागपत ने पीड़ित वकील साहब के मेडिकल कराकर केस दर्ज की बात का आश्वासन दिया ओर जॉच के आदेश दिया और जॉच में सही पाने पर सस्पेन्ड की बात कही आज की अध्यक्षता वरिष्ठ उपाध्यक्ष चाँदवीर राणा ओर संचालन महामन्त्री सन्दीप ठाकुर ने किया ।इस घटना से सभी वकीलों में रोष व्याप्त है सभी दौड़े दौड़े एसपी दफ्तर  पहुंचे, अधिवक्तताओ का कहना है कि यदि मुकदमा पंजीकृत नही होता है तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जरूरत पड़ी तो दिल्ली सहारनपुर हाइवे जाम किया जाएगा। एसपी आवास का भी घेराव किया जाएगा। केंद्रीय संघर्ष समिति वेस्टर्न बेंच से भी जल्द समाधान नहीं होने पर सहयो...

खेकड़ा कोतवाली में इंस्पेक्टर राजकुमार ने फरियादी, पत्रकारों,भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से की अभद्रता व अपमान

Image
 खेकड़ा कोतवाली में इंस्पेक्टर राजकुमार ने फरियादी, पत्रकारों,भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से की अभद्रता व अपमान खेकड़ा:- आज थाना खेकड़ा में एक सप्ताह से रोजाना शिकायत देने जा रहा था आज भी रोजाना की भाँति शिकायत दर्ज कराने के उद्देश्य से पहुँचा।राजेश व उसके सहयोगी द्वारा सूचना के बाद भाजपा पदाधिकारी एवं हिन्दू जागरण मंच टीम कोतवाली पहुँची।वहाँ डेस्क पर उपस्थित इंस्पेक्टर राजकुमार एक के बाद एक जो भी फरियादी राजेश की बात रखता सभी से क्रमवार अभद्रता करने लगा।कोतवाली में दी हुई शिकायत उन्हें न मिली उसे खोजने लगे इस बाबत जिसको शिकायत दी थी उस महिला पुलिसकर्मी से जब भाजपा महामंत्री हर्ष शर्मा एडवोकेट ने फोन पर बात कराई तो इंस्पेक्टर राजकुमार ने छटपटाते हुए कहा कि "अरे मुझे न करनी किसी से बात तुम मेरे ऊपर चढ़ चढ़ कर ना आओ" ,वहीं शांति से बात कर रहे हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों से भी कहा कि बैठ जाओ चुप रहो चिल्लाओ मत पदाधिकारियों ने कहा कि यहाँ तो एक ही कुर्सी है हम बैठे कहाँ तो इसपर कहा कि बैठ जाओ जहाँ जगह मिलती है ।नगर अध्यक्ष भाजपा को भी इंस्पेक्टर ने सुना न...

अंकित कुमार राजपूत को मिला डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड

Image
अंकित कुमार राजपूत को मिला डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड  बागपत  एकता फाउंडेशन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी रामटेके ने अंकित कुमार में किए गए कार्य को देखते हुए उन्हें डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय गौरव सम्मान अवार्ड से सम्मानित किया है  समाज के लिए पत्रिकारिता के क्षेत्र में भूमिका निभा रहे हैं तथा देश सेवा करने मे आगे रहते हैं अंकित कुमार राजपूत जी को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी उनके कार्य की सराहना की साथ ही अपेक्षा जताई है कि वे आगे इस तरह देशहित सामाजिक कार्य को लगनशीलता के साथ करेंगे वह इनके कार्य की प्रशंसा करते हैं  इससे पहले भी अंकित कुमार राजपूत को अनेकों संगठन के द्वारा सम्मानित किया जा चुका है और बागपत का नाम रौशन करते रहेंगे अंकित कुमार राजपूत य़ह अवार्ड पाकर बहुत खुश हैं लोगों ने उन्हें बहुत सारी बधाईयाँ भी दी

कांवड़ मागों को सुरक्षा दे रहे एसपी व्यवस्था में डीएम जुटे

Image
 कांवड़ मागों को सुरक्षा दे रहे एसपी व्यवस्था में डीएम जुटे  रिपोर्ट- सचिन त्यागी कांवड़ लेकर आ रहे शिव भाक्तों की सुरक्षा में खुद एसपी बागपत मोर्चा संभाले हुए है। वही जिलाधिकारी ने शिव भक्तों की सेवा में उनके ठहरने से लेकर खाने-पीने मेडिकल व्यवस्था का काम संभाला हुआ है। बुधवार को भी दोनो अधिकारी शिवभक्तों के रास्तों को सुगम बनाने में जुटे रहे।   मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बगपत जिले में प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में दिन रात एक कर दिये है। सुबह से लेकर रात तक प्रशासन कांवड़ सुरक्षा में लगा है। आने वाले दिनों में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए सभी व्यवस्था को दुरूस्त करने में जिलास्तरीय अधिकारी लगे है। बुधवार को एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन बारिश में भी कांवड़ मागों का निरीक्षण करते रहे। जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। एसपी ने कांवड़ लेकर आरे भोलों से बात की और हाल जाना। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने भी पुरा महादेव स्थित परशुरामेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्थाआंे को देखा। बता दे कि करोना के चलते दो वर्ष से कांवड़ यात्रा बंद थी। इस कारण कांवड़ लेकर आ रहे भोलों की स...

आपत्तिजनक वीडियो वायरल में आरोपित भेजा जेल

Image
 आपत्तिजनक वीडियो वायरल में आरोपित भेजा जेल  रिपोर्ट- सचिन त्यागी बागपत जिले में सोशल मीड़िया पर आपत्तिजनक वीडियों डालने वालें को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लहचोड़ा गांव के युवक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर दी जिसपर हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए और मामले की सूचना पुलिस को दी थी।  मंगलवार शाम लहचोडा निवासी प्रवेज खान पुत्र नत्थू खान ने अपनी फेसबुक आईडी से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी। देर शाम जैसे ही गांव के हिंदू समुदाय के लोगो ने वीडियो देखी तो वह भड़क गए और मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और  आरोपी युवक को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। बुधवार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।  थाना प्रभारी नितिन कुमार पाण्डेय का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को धार्मिक उन्माद फैलाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीड़िया पर ऐसी पोस्ट न डाले जिससे धार्मिक भा...

फेसबुक पोस्ट में धार्मिक गाना लगाकर चांदीनगर थाना क्षेत्र में हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास

Image
 बागपत न्यूज:- चांदीनगर थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयाश, मुश्लिम युवक ने भोलेनाथ के गाने के साथ लगाया बकरा काटते हुए स्टेटस, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के साथ वायरल,  हिंदू ओ की आस्था के साथ खुलेआम खिलवाड़ से ग्रामीण नाराज, ग्रामीणों ने पुलिस से की मामले की फोन पर शिकायत,  लहचोडा गांव का बताया जा रहा आरोपित युवक। गांव में पहुंची पुलिस को देख आरोपित फरार, युवक की तलाश में जुटी पुलिस।  बागपत न्यूज़ की समस्त टीम इस युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करती है। सचिन त्यागी (बागपत)
Image
 आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को हिंदू संगठन के लोगों ने एक लव जिहाद के केस में  खेकड़ा थाने का घेराव व परिजनों से मुलाकात की| वीरांगना वाहिनी की प्रांत मंत्री प्रियंका आर्य ने कहा कि विधर्मी के द्वारा इस तरह का कृत्य करना हमारे धर्म को चोट पहुंचाना है जिसका हम हमेशा विरोध करेंगे, और अपने धर्म को बचाने के लिए हर तरह के रास्ते अपनाएंगे| हिंदूवादी देवेंद्र सिरोही ने  कहां कि  अगर 4 दिनों के अंदर हमारी बेटी घर नहीं आती है तो मंगलवार को भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे| इस मौके पर सुशील त्यागी , सत्यवीर ठाकुर, अशोक शर्मा, सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा, पूर्व नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र, कुंदन लाल, डॉ अंकित, नरेंद्र आर्य, कपिल शर्मा, सनी गुप्ता, अंकित, अमित , आयुष जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।

14 लाख पौधे से बागपत की धरती का श्रंगार , नोडल अधिकारी ने संभाली कमान

Image
14 लाख पौधे से बागपत की धरती का श्रंगार , नोडल अधिकारी ने संभाली कमान  बागपत जिले में 14 लाख पौधे लगाने का अभियान मंगलवार से आरंभ हो गया। प्रभारी मंत्री दानिश आजाद और नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।   बागपत में वन महोत्सव को गति देने के लिये प्रभारी मंत्री और नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी राजकमल यादव के साथ मिलकर पौधा रोपण किया है। वन महोत्सव  वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत लव कुश मंदिर बालैनी  में हिंडन नदी के तट पर पौधरोपण किया गया और सभी को पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सीo आबकारी आयुक्त ,उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी  राज कमल यादव ने आज वन महोत्सव  वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत  कमअपोजिट विद्यालय सिरसागढ़ विकास क्षेत्र बिनौली बागपत,  लाल बहादुर इंटर कॉलेज रछाड व बरनावा बड़ौत मेरठ मार्ग पर, लगाए गए  व पौधा रोपण का निरीक्षण किया भृमण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी रास्ते में वार्ता की और पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। जनपद के विभिन्न स्थ...