पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गांजा तस्करी 45 किली गांजा पकड़ा
पश्चिमी उत्तरप्रदेश में गांजा तस्करी 45 किली गांजा पकड़ा
रिपोर्ट:-- सचिन त्यागी
बागपत की चांदीनगर पुलिस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गांजा तस्करी का भंड़ा फोड़ किया है। लग्जरी कार में 45 किली गांजा के साथ दो तस्कर पकड़े गये है। तस्करी का सरगना विशाखापटनम से गांजा मंगाकर पश्चिमी उत्तरप्रदेश में सप्लाई कराता है। पुलिस पकड़े गये तस्करों से और पुछताछ में जुटी है।
चांदीनगर पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्षेत्र के खासपुर मोड़ के समीप विशाखा पटनम से बागपत की तरफ आ रहे कार सवार दो गांजा तस्करों को 45 किलो 500 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि वह उरगवैली विशाखा पटनम से गांजा लेकर बागपत जा रहे थे जिसके बाद गांजे से भरी गाड़ी बागपत में अपने अन्य साथी तस्करों को दे देते । जिसके बाद साथी तस्कर गाड़ी को मुजफ्फरनगर ले जाते। गिरफ्तार गांजा तस्कर नदीम पुत्र रहीसु व समीर पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बड़ौदा जिला मुजफ्फरनगर है। पुछताछ में जानकारी मिली है कि गांजा तस्कर कई अन्य सरगना है जो पैसे देकर लोकल के लोगों से गांजा सप्लाई कराता है। विशापटनम से बड़ी खेप पश्चिमी उत्तरप्रदेश में भेजी जाती है। इस खेप को सभी जिलो में भेज दिया जाता है जिसके लिए लोकल तस्करों की मदद ली जाती है। थाना प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि तस्करी लग्जरी गाड़ी से की जारी थी ताकि किसी को शक न हो। तस्करी का सरगना कोई और है जिसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
Comments
Post a Comment