Posts

Showing posts from August, 2024

खेकड़ा श्मशान घाट से विधायक निधि से लगी हाई मास्क लाइट गायब

Image
 खेकड़ा:- खेकड़ा नगर से एक अजीब सा मामला सुनने में आ रहा है कि खेकड़ा नगर के पट्टी मुंडाला में डूंडाहेड़ा मार्ग स्थित श्मशान घाट में विधायक निधि से हाई मास्क लाइट लगाई गई थी।उक्त लाइट में आजतक कनेक्शन नहीं हुआ था।खेकड़ा नगर के कार्यकर्ता लाइट के कनेक्शन के लिए कई बार विधायक व बिजलीघर के जेई को कह चुके थे।विधायक के लेटर पैड से कनेक्शन करने का आग्रह बिजली विभाग से किया था लेकिन बिजली विभाग ने भी ठंडे बस्ते में डाल दिया।मगर हैरान करने वाली बात एक और निकलकर आ रही है कि उक्त लाइट अब श्मशान घाट पर मौजद ही नहीं है।पार्टी कार्यकर्ता कुछ दिन पूर्व एक परिचित के अंतिम संस्कार में गए हुए थे जहाँ उनकी नजर विधायक निधि से लगी हाई मास्क लाइट पर पड़ी जोकि मौजद ही नहीं थी।इसे देखकर को दंग रह गए कि आखिर उनकी जानकारी के बग़ैर व पार्टी प्रोटोकॉल के विपरित बिना सूचना के नगर में लगाई गई लाइट आखिर कहाँ चली गई।नगर के महामंत्री हर्ष शर्मा एडवोकेट ने इस संदर्भ में नगर अध्यक्ष सन्दीप प्रजापति को सूचित किया और कहा कि मुझे जानकारी नहीं है मैं जानकारी करके आपको बताता हूँ।नगर अध्यक्ष ने विधायक प्रतिनिधि धर्मसिंह से जानक...

कार की टक्कर से घायल गौवंश बजरंग दल खेकड़ा की टीम ने किया उपचार

Image
 कार की टक्कर से घायल गौवंश बजरंग दल खेकड़ा की टीम ने किया उपचार बागपत:- आज दोपहर बजरंग दल खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष वागीश धामा दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग से बागपत से होकर गुजर रहे थे तभी रास्ते में उन्हें अज्ञात कार की टक्कर से घायल गौवंश दिखाई पड़ा जिसे देखकर उनपर आगे नही बढ़ा गया और उनकी दया की भावना जागृत हो गई। उन्होंने बागपत में मास्टर कॉलोनी के सामने कार की टक्कर लगने से घायल हुए गौवंश की जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल की टीम को ढि जानकारी मिलने पर मौके पर गौवंश का उपचार कराया। इस मौके पर खेकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष वागीश धामा, अंकुर चौहान, गौरव,आर्यन,अभिषेक,त्रिदेव,सचिन,आदित्य मौजूद रहे।

खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी

Image
 खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी बागपत: - मंगलवार रात्रि खेकड़ा नगर के दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित कैलाश मोटर्स वर्कशॉप में लाखों रुपये की चोरी की वारदात हो गई है। खेकड़ा के व्यापारी मधुर अग्रवाल की मोटर वर्कशॉप दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर है वे जब सुबह जब वर्कशॉप खोलने पहुँचे तो उन्हें वर्कशॉप खोलने पर सब बिखरा व टूटा फूटा दिखा।उन्होंने अपने सामान की चेकिंग की तो उन्हें पता चला कि विंग वेल्डर मशीन,स्पॉट वेल्डर,डेंट पुलर,4 मोबाइल फोन, शिव जी की तांबे की मूर्ति,ग्लैण्डर, गैस वेल्डिंग पार्ट्स, एसी टूलकिट ,स्पेशल टूलकिट, गोटी सेट,लूज टूल्स, वेहिकल्स एल्युमिनियम सोप,लॉन्च स्केनर ब्लूटूथ आदि करीब 15 लाख रुपए का माल उड़ा ले गए ।उन्होंने तत्काल खेकड़ा कोतवाली में इस सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके सामान की बरामदगी कराई जाए और चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल है।चोरी का खुलासा जल्द न होने पर व्यापारी वर्ग तालाबंदी व प्रदर्शन करेंगे।सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कैद आरोपी पुलिस जैसी वर्दी पहने नजर आ...