खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी
खेकड़ा में देर रात चोरी की बड़ी वारदात मोटर वर्कशॉप में करीब 15 लाख की चोरी
बागपत: - मंगलवार रात्रि खेकड़ा नगर के दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर स्थित कैलाश मोटर्स वर्कशॉप में लाखों रुपये की चोरी की वारदात हो गई है।
खेकड़ा के व्यापारी मधुर अग्रवाल की मोटर वर्कशॉप दिल्ली सहारनपुर मार्ग पर है वे जब सुबह जब वर्कशॉप खोलने पहुँचे तो उन्हें वर्कशॉप खोलने पर सब बिखरा व टूटा फूटा दिखा।उन्होंने अपने सामान की चेकिंग की तो उन्हें पता चला कि विंग वेल्डर मशीन,स्पॉट वेल्डर,डेंट पुलर,4 मोबाइल फोन, शिव जी की तांबे की मूर्ति,ग्लैण्डर, गैस वेल्डिंग पार्ट्स, एसी टूलकिट ,स्पेशल टूलकिट, गोटी सेट,लूज टूल्स, वेहिकल्स एल्युमिनियम सोप,लॉन्च स्केनर ब्लूटूथ आदि करीब 15 लाख रुपए का माल उड़ा ले गए ।उन्होंने तत्काल खेकड़ा कोतवाली में इस सन्दर्भ में प्रार्थना पत्र दिया कि उनके सामान की बरामदगी कराई जाए और चोरों को जल्द गिरफ्तार किया जाए।चोरी की इस बड़ी वारदात से व्यापारियों में भय का माहौल है।चोरी का खुलासा जल्द न होने पर व्यापारी वर्ग तालाबंदी व प्रदर्शन करेंगे।सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कैद आरोपी पुलिस जैसी वर्दी पहने नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि घटना से मात्र 300 मीटर की दूरी पर पाठशाला पुलिस चौकी है।
Comments
Post a Comment