Posts

Showing posts from July, 2022

कांवड़ मागों को सुरक्षा दे रहे एसपी व्यवस्था में डीएम जुटे

Image
 कांवड़ मागों को सुरक्षा दे रहे एसपी व्यवस्था में डीएम जुटे  रिपोर्ट- सचिन त्यागी कांवड़ लेकर आ रहे शिव भाक्तों की सुरक्षा में खुद एसपी बागपत मोर्चा संभाले हुए है। वही जिलाधिकारी ने शिव भक्तों की सेवा में उनके ठहरने से लेकर खाने-पीने मेडिकल व्यवस्था का काम संभाला हुआ है। बुधवार को भी दोनो अधिकारी शिवभक्तों के रास्तों को सुगम बनाने में जुटे रहे।   मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद बगपत जिले में प्रशासन ने कांवड़ यात्रा की सुरक्षा में दिन रात एक कर दिये है। सुबह से लेकर रात तक प्रशासन कांवड़ सुरक्षा में लगा है। आने वाले दिनों में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए सभी व्यवस्था को दुरूस्त करने में जिलास्तरीय अधिकारी लगे है। बुधवार को एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन बारिश में भी कांवड़ मागों का निरीक्षण करते रहे। जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। एसपी ने कांवड़ लेकर आरे भोलों से बात की और हाल जाना। जिलाधिकारी राजकमल यादव ने भी पुरा महादेव स्थित परशुरामेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्थाआंे को देखा। बता दे कि करोना के चलते दो वर्ष से कांवड़ यात्रा बंद थी। इस कारण कांवड़ लेकर आ रहे भोलों की स...

आपत्तिजनक वीडियो वायरल में आरोपित भेजा जेल

Image
 आपत्तिजनक वीडियो वायरल में आरोपित भेजा जेल  रिपोर्ट- सचिन त्यागी बागपत जिले में सोशल मीड़िया पर आपत्तिजनक वीडियों डालने वालें को पुलिस ने जेल भेज दिया है। लहचोड़ा गांव के युवक ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर दी जिसपर हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए और मामले की सूचना पुलिस को दी थी।  मंगलवार शाम लहचोडा निवासी प्रवेज खान पुत्र नत्थू खान ने अपनी फेसबुक आईडी से एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दी। देर शाम जैसे ही गांव के हिंदू समुदाय के लोगो ने वीडियो देखी तो वह भड़क गए और मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और  आरोपी युवक को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। बुधवार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।  थाना प्रभारी नितिन कुमार पाण्डेय का कहना है कि आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को धार्मिक उन्माद फैलाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीड़िया पर ऐसी पोस्ट न डाले जिससे धार्मिक भा...

फेसबुक पोस्ट में धार्मिक गाना लगाकर चांदीनगर थाना क्षेत्र में हिन्दुओ की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास

Image
 बागपत न्यूज:- चांदीनगर थाना क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयाश, मुश्लिम युवक ने भोलेनाथ के गाने के साथ लगाया बकरा काटते हुए स्टेटस, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी के साथ वायरल,  हिंदू ओ की आस्था के साथ खुलेआम खिलवाड़ से ग्रामीण नाराज, ग्रामीणों ने पुलिस से की मामले की फोन पर शिकायत,  लहचोडा गांव का बताया जा रहा आरोपित युवक। गांव में पहुंची पुलिस को देख आरोपित फरार, युवक की तलाश में जुटी पुलिस।  बागपत न्यूज़ की समस्त टीम इस युवक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करती है। सचिन त्यागी (बागपत)
Image
 आज दिनांक 8 जुलाई 2022 को हिंदू संगठन के लोगों ने एक लव जिहाद के केस में  खेकड़ा थाने का घेराव व परिजनों से मुलाकात की| वीरांगना वाहिनी की प्रांत मंत्री प्रियंका आर्य ने कहा कि विधर्मी के द्वारा इस तरह का कृत्य करना हमारे धर्म को चोट पहुंचाना है जिसका हम हमेशा विरोध करेंगे, और अपने धर्म को बचाने के लिए हर तरह के रास्ते अपनाएंगे| हिंदूवादी देवेंद्र सिरोही ने  कहां कि  अगर 4 दिनों के अंदर हमारी बेटी घर नहीं आती है तो मंगलवार को भारी संख्या में लोग इकट्ठा होकर थाने के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे| इस मौके पर सुशील त्यागी , सत्यवीर ठाकुर, अशोक शर्मा, सन्दीप प्रजापति नगर अध्यक्ष भाजपा, पूर्व नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र, कुंदन लाल, डॉ अंकित, नरेंद्र आर्य, कपिल शर्मा, सनी गुप्ता, अंकित, अमित , आयुष जैन, आदि लोग उपस्थित रहे।

14 लाख पौधे से बागपत की धरती का श्रंगार , नोडल अधिकारी ने संभाली कमान

Image
14 लाख पौधे से बागपत की धरती का श्रंगार , नोडल अधिकारी ने संभाली कमान  बागपत जिले में 14 लाख पौधे लगाने का अभियान मंगलवार से आरंभ हो गया। प्रभारी मंत्री दानिश आजाद और नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया।   बागपत में वन महोत्सव को गति देने के लिये प्रभारी मंत्री और नोडल अधिकारी ने जिलाधिकारी राजकमल यादव के साथ मिलकर पौधा रोपण किया है। वन महोत्सव  वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत लव कुश मंदिर बालैनी  में हिंडन नदी के तट पर पौधरोपण किया गया और सभी को पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सीo आबकारी आयुक्त ,उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी  राज कमल यादव ने आज वन महोत्सव  वृक्षारोपण जन आंदोलन के अंतर्गत  कमअपोजिट विद्यालय सिरसागढ़ विकास क्षेत्र बिनौली बागपत,  लाल बहादुर इंटर कॉलेज रछाड व बरनावा बड़ौत मेरठ मार्ग पर, लगाए गए  व पौधा रोपण का निरीक्षण किया भृमण के दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी रास्ते में वार्ता की और पौधे लगाए जाने के लिए प्रेरित किया। जनपद के विभिन्न स्थ...

खेकड़ा नगर मेरठ बस सेवा की बाट जोहता, जनप्रतिनिधि विफल

Image
  खेकड़ा। खेकड़ा से मेरठ के लिए चलने वाली सीधी बस सेवा एक बार बंद होने के बाद फिर शुरू आ रहे हैं। नहीं हो सकी। नगरवासियों ने उपजिलाधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर समस्या का निदान कराए जाने की मांग की है। खेकड़ा नगर में रेलवे रोड पर कोतवाली के पास बस स्टॉप बना हुआ है। वहां से मेरठ के लिए दिन भर प्रति घंटे सीधी बस चलती थी। वाया ढिकौली, पिलाना के रास्ते बागपत अड्डे तक आवागमन का सरल साधन थीं। लेकिन बस सेवा पिछले पांच वर्ष से बंद पड़ी है। सीधी बस न होने के कारण यात्रियों को मेरठ जाने के लिए पहले बागपत जाना पड़ता है और करीब 13 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने के बाद मेरठ के लिए बस पकड़नी पड़ती है। लगातार मेरठ के लिए सीधी बस लोगों ने बस सेवा शुरू कराने की मांग की सेवा शुरू कराने की मांग करते नगरवासी मोनू यादव, विक्की यादव, गौरव यादव,अमित झा,नितिन सिंघल,आयुष जैन,सन्दीप प्रजापति, अंकुश जैन,आदेश धामा, रविन्द्र धामा,रामनिवास वर्मा,प्रदीप गोस्वामी, प्रदीप धामा ,विजय अहलावत,अंकित राजपूत,अंतरराष्ट्रीय चित्रकार सुमित शर्मा, अश्वनी कौशिक,सत्यम शर्मा,अनुज कौशिक,आकाश जैन,दीपक शर्मा,रोशनकुमार,आदि का कहना ...

योगीराज में रामलीला मैदान में कूड़े का ढेर

Image
 खेकड़ा नगर की रामलीला कमेटी समिति ने ग्राउंड में पड़ने वाली गंदगी का किया विरोध एसडीएम खेकड़ा को सौपा विभिन्न मांगों के साथ ज्ञापन कई बार शिकायतों के बाद भी नही हो रही सुनवाई रामलीला मैदान को बना दिया डंपिंग ग्राउंड, बन रहा गंदगी का गढ़ खेकड़ा:- नगर में रामलीला मैदान को लेकर समिति ने नगर पालिका के मनमाने रवैयों को देखने के बाद व विभिन्न शिकायतों के बाद जब नही हुई कोई सुनवाई अथवा समाधान तो एसडीएम खेकड़ा को रामलीला समिति के लोगों ने ज्ञापन देकर अपनी मांगों को रखा। जिसमे उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही समस्या का समाधान किया जाएगा। ये है प्रमुख मांगे,,, रामलीला समिति ने हर वर्ष होने वाली रामलीला मंचन व दशहरा में व्यवधान उत्पन्न होने की बात कही। रामलीला कमेटी ने कहा कि मैदान के सामने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधिकृत इसके बावजूद मैदान को डंपिंग ग्राउंड बनाया जा रहा है और निरंतर गंदगी फ्लाई जा रही है। कमेटी ने बताया कि कई बार, जन सूचना सुनवाई, ई ओ व नगर पालिका को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन झूठी आख्या लगाकर मामले को रफा-दफा कर रही है। उधर कई बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी ऑनलाइन सु...

किशोरी बालिकाओं को मिले मेडिकल किट

Image
किशोरी बालिकाओं को मिले मेडिकल किट  रिपोर्ट:- सचिन त्यागी बागपत जिले की 600 बालिकाओं को मेडिकल किट वितरण किये जायेंगे। मेडिकल किट वितरण का आरंभ शनिवार को जिलाधिकारी ने किया। बड़ौत तहसील पर पहुंची नो बालिकाओं को मेडिकल किट दिए गये।   महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बालिकाओं में चिकित्सा संबंधी  जरूरतों को देखते हुए मेडिकल किट ढि जा रही है।  जागरूकता के लिए जनपद में प्रत्येक ब्लॉक से 100 किशोरी बालिकाओं को चयनित किया गया है। जनपद में कुल 600 किशोरी बालिकाओं को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे चिकित्सा संबंधित जागरूकता का प्रचार प्रसार हो सके।  कार्य का शुभारंभ शनिवार को जिला अधिकारी राज कमल यादव ने बड़ौत तहसील से 9 किशोरी बालिकाओं को मेडिकल किट देकर किया। जिलाधिकारी ने कहा एक सप्ताह के अंतर्गत चयनित 600 बालिकाओं को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाये जिसमें चोट की पट्टी , सेनेटरी पैड, बुखार की गोलियां आदि सामग्री रखी  है । इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी तूलिका शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मेंत्रय आदि रहे। महिला बाल अधिका...