Posts

Showing posts from June, 2024

तालाब ओवरफ़्लो से ग्रामीण परेशान ग्राम प्रधान ने निकलवाने की शुरू की क़वायद

Image
 तालाब ओवरफ़्लो से ग्रामीण परेशान ग्राम प्रधान ने निकलवाने की शुरू की क़वायद बागपत : - जनपद के ग्राम संकलपुट्ठी का तालाब ओवरफ़्लो हो गया है 15 दिनों से ग्रामीण तालाब के गंदे पानी से होकर गलियों से गुजरने को मजबूर हैं । इससे ग्रामीणों को स्किन रोग होने की भी संभावना है। ग्रामवासियों ने तालाब के ओवरफ़्लो पानी को निकलवाने की मांग की तो ग्राम प्रधान ने सचिव से बजट बनाने को कहा लेकिन सचिव ने नजरअंदाज कर 15 दिन ऐसे ही टाल दिए ग्राम सचिव का अब ट्रांसफर हो गया है। ग्राम प्रधान ने थक हारकर जनप्रतिनिधि के नाते स्वयं के ख़र्चे से तालाब के पानी को निकलवाने की कार्यवाही शुरू कराई। समस्या का जल्द हल न होने पर किसान संघ ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देने का एलान किया है। एक युवक ने गंदे पानी मे खड़ा होकर नग्न प्रदर्शन किया।

आवारा पशुओ को पकड़वाने के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत

Image
  आवारा पशुओ को पकड़वाने के लिए जिलाधिकारी से की शिकायत बागपत:- राष्ट्रीय बजरंग दल खेकड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष वागीश धामा ने जिलाधिकारी को खेकड़ा व बागपत क्लॉक में गलियों में व खेतो में घूमने वाले अधिक संख्या में बढ़ रहे गोवंश मवेशियों को पकड़वाने के लिए शिकायत दी ।उन्होंने कहा आम नागरिको को काफी सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है रास्तो पर बैठे रहते है और उनको भगाने के प्रयास में वो टक्कर मारते है जिससे लोगो की मृत्यु भी हो जाती है ये पशु राहगीरो को काफी हानि पहुँचा रहे है और हमारे आस पास ज्यादातर छोटे किसान है ये आवारा पशु उनकी फसल बर्बाद करते है जिससे किसान दुःखी होकर उनपर भाला व लाठी से प्रहार करते है उनको चोटें पहुँचाते है जिससे गोवंश विकलांग हो जाता है और सड़ - गल कर उनकी मृत्यु हो रही है जिससे वातावरण प्रदूषित होती है। उन्होंने ज्ञापन देकर उनकी शिकायत पर अतिशीघ्र जाँच करके आवारा गोवंश को पकड़वाकर सुरक्षित स्थान जैसे गौशाला या अन्य किसी स्थान तक पहुँचाने की मांग की। जिलाधिकारी बागपत के मीटिंग में व्यस्त होने के चलते एसडीएम बागपत ने शिकायत प्राप्त की।

वकील की भूमि पर कब्जा परिवार सहित आमरण अनशन पर

Image
  वकील की भूमि पर कब्जा परिवार सहित आमरण अनशन पर  बागपत :- मान्य न्यायालय बागपत के स्थगन आदेशों के उपरान्त स्थित मौजा बागपत खादर की कृषि भूमि खसरा नम्बर 164, 170, गरीब अधिवक्ता रजनीश कुमार, दिनेश कुमार, अभिषेक, रणबीर पुत्र सूरत सिंह जाति हरिजन चमार एवं गजेन्द्र एडवोकेट की भूमि पर भूमाफियो द्वारा जबरदस्ती कब्जा किये जाने के सम्बन्ध में वकील व उसके परिजन ने पत्र लिखा था लेकिन कोई खास कार्यवाही नहीं हुई। लेटर में बड़े ही खेद व दुख के साथ निवेदन किया है कि हम गरीब हरिजन की भूमि स्थित मौजा बागपत खादर जिसका खसरा नम्बर 164 व 170 जो प्रार्थीगणो द्वारा अब से करीब 15-20 वर्ष पूर्व बैनामे द्वारा खरीद की गयी थी तभी से प्राथर्थीगण अपनी अपनी भूमि पर बो जोत द्वारा काबिज चले आ रहे है क्योकि यह भूमि यमुना रोड से मिली हुई है और हमारी भूमि से मिली हुई भूमि खसरा नम्बर 169, 171 जो शत्रु सम्पत्ति का लगभग 20. 22 बीघा रकबा है और उक्त रकबे को भूमाफियो द्वारा खसरा नम्बर 171. के सम्पूर्ण रकबे को प्लाटिंग, पॉवर ऑफ अटोरनी व कृषि भूमि के रूप में विक्रय किया जा चुका है परन्तु अब भूमाफिया जगबीर, बलबीर, रणबीर...

बड़का में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ

Image
 आज गांव बड़का जिला बागपत में चौधरी हरलाल मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा एक निःशुल्क सिलाई कढ़ाई केंद्र का शुभारंभ हुआ । कार्यक्रम का उदघाटन जिला संयोगक, राष्ट्रिय शैक्षिक महासंघ सचिन गुप्ता और समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता ओमप्रकाश सिंह व संचालन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने किया । शिविर प्रारंभ होते ही गांव की 30 प्रशिक्षुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिन गुप्ता ने कहा कि सिलाई सीखकर बालिका एवं महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और केंद्र पर आकर अनुशासन में रहकर सीखेंगे तो उनको भविष्य में सफलता जरूर मिलेगी, उन्होंने ट्रस्ट के पदाधिकारियों और प्रशिक्षू बेटियों को बधाई और शुभकामनाएं दी । समाजसेवी मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कि बेटियां घर की शान होती है बेटियां सिलाई सीखकर अपना रोजगार कर सकती हैं और भविष्य में दूसरों को सीखा भी सकती हैं,  सिलाई का क्षेत्र आज ईतना बड़ा हो चुका है जिसे सीखकर बड़े से बड़ा डिजाइनर बन सकती हैं । ट्रस्ट चेयरमैन एडवोकेट रणवीर चौधरी ने बालिकाओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बेटी आज किसी भी...